Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 19, 2024

महाविद्यालय को दो साल से केमिस्ट्री के प्रैक्टिकल के लिए नहीं मिला प्रवक्ता

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

डिग्री कॉलेज संगड़ाह में कार्यरत नॉन मेडिकल स्ट्रीम के आखिरी प्रवक्ता का भी विभाग यहां से तबादला हो गया। प्रिंसिपल के लंबी छुट्टी पर होने के चलते कार्यालय अधीक्षक द्वारा फिजिक्स के एसिस्टेंट प्रोफेसर गोविंद राम को यहां से धर्मशाला के लिए रिलीव किया गया। सुप्रीटेंडेंट राजेन्द्र सिंह के अनुसार क्लास वन पद होने के चलते बिना रिलीवर भेजने संबंधी दुर्गम इलाकों के लिए निर्धारित शर्त उक्त प्राध्यापक पर लागू नहीं होती। यहां केमिस्ट्री व गणित का पहले ही एक भी प्रवक्ता न होने के चलते महाविद्यालय के कर्मचारियों के अनुसार अब नॉन-मेडिकल के दाखिले संभवत नहीं होंगे। गत वर्ष के बाद इस बार भी केमिस्ट्री की प्रैक्टिकल परीक्षा न होने तथा गणित की असाइनमेंट न भेजे जाने से विज्ञान संकाय के छात्रों व अभिभावकों में रोष है। वर्ष 2018 से अब तक सूबे की कल्याणकारी सरकार, कालिज प्रशासन तथा शिक्षा निदेशक द्वारा इस दूरदराज के महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए दो-चार सप्ताह के लिए भी पीटीए अथवा प्रतिनियुक्ति के आधार पर केमिस्ट्री व गणित के प्राध्यापकों की व्यवस्था नहीं की जा सकी।

पीटीए के माध्यम से भी उक्त पद नहीं भरे जाने पर विद्यार्थी परिषद ने नाराजगी जताई। महाविद्यालय में रसायन विज्ञान, गणित, फिजिकल एजुकेशन, संगीत व इंग्लिश आदि विषयों के एसिस्टेंट प्रोफेसर के सभी पद खाली है तथा उक्त सब्जेक्ट पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य राम भरोसे हैं। नियमानुसार यहां विज्ञान संकाय के छात्रों के प्रेक्टिकल के लिए अन्य महाविद्यालयों से एसिस्टेंट प्रोफेसर प्रतिनियुक्त करवाए जाने की वजाय प्रशासन द्वारा स्टाफ की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर उतरे छात्रों को गत वर्ष 15 दिन में स्टाफ का झांसा दिया गया तथा इसके बाद अन्य महाविद्यालयों में पलायन की राय दी गई। उक्त राय के बाद उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद इस कालिज के बीएससी द्वितीय वर्ष के सभी 14 छात्र हांलांकि नाहन व अन्य शहरों के महाविद्यालयों के लिए पलायन कर चुके हैं, मगर गरीब परिवारों के लिए शहरों में मोटी रकम खर्च कर छात्रों को पढ़ाना आसान नहीं है।

खाली पदों को लेकर जहां महाविद्यालय के छात्र विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं, वहीं एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेज चुके हैं। सीएम हेल्पलाइन पर भी छात्रों द्वारा शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है। इतना ही नहीं विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को गत 14 सितंबर 2019 को भाजपा मंडल अध्यक्ष, स्थानीय एसडीएम तथा थाना प्रभारी द्वारा यह आश्वासन देकर खुलवाया गया कि, पंद्रह दिन के भीतर खाली पदों को भरा जाएगा। तब से आज तक न तो स्टाफ मिला और न ही प्रेक्टिकल परीक्षा के लिए प्राध्यापकों की व्यवस्था की गई। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य वेद प्रकाश लाकडाउन के चलते लंबी छुट्टी पर बताए गए तथा मंगलवार के बाद बुधवार को भी उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं हो सका।

कार्यालय अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि, प्रिंसिपल के छुट्टी पर होने के चलते मंगलवार को उन्होंने फिजिक्स के प्रवक्ता को रिलीव कर दिया। उन्होंने कहा कि, यहां नॉन मेडिकल संकाय के अन्य विषयों के प्रवक्ताओं के पद पिछले साल से ही खाली है। कॉलेज में गत 15 जुलाई 2019 को पीटीए के माध्यम से प्रवक्ताओं के लिए साक्षात्कार रखे गए थे, मगर कोई भी योग्य थी उपलब्ध नहीं हो सका।

Read Previous

जयराम ठाकुर की सरकार में आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र विकास में आगे बढ़ रहा-बलदेव तोमर

Read Next

राजगढ़ : वृद्ध व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया,य मुनानगर निवासी आररोपी को गिरफ्ता

error: Content is protected !!