यंहा एक युवक से पुलिस ने किया चरस बरामद और यंहा एक युवक ने लगाया फंदा
News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश
जिला सिरमौर के राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों से उचित मूल्य की दुकानों तक ए0पी0एल0 व एन0एफ0एस0ए0 के अंतर्गत दी जाने वाली वस्तुओं ढुलान कार्य हेतु निविदांए आमंत्रित की जा रही है।
यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता मामले अभिनव बिन्द्रा ने देते हुए बताया कि वस्तुओं के ढुलान कार्य हेतु निविदाएं 29 अप्रैल, 2021 को प्रातः 11 बजे तक जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कार्यालय नाहन में आमंत्रित की जा रही है और उसी दिन सांय 4 बजे उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में खोली जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक निविदाता निर्धारित प्रपत्र पर परिवहन कार्य हेतु 500 रूपये प्रति फार्म की अदायगी करके अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में 28 अप्रैल, 2021 सांय 5 बजे तक प्राप्त कर सकते है तथा फोटोस्टेट किया हुआ प्रपत्र मान्य नहीं होगा।