Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 26, 2024

जेबीटी के बैचवाइज 79 पदों के लिए सिरमौर में 23 व 24 फरवरी को होगी काउंसलिंग

News portals-सबकी खबर (नाहन )

जिला सिरमौर में जेबीटी के 79 पदों की बैचवाईज भर्ती की जाएगी जिसकी काउंसलिंग 23 व 24 फरवरी, 2021 को निर्धारित की गई है। इस भर्ती में रोज़गार कार्यालय नाहन, पावंटा व राजगढ के अभ्यार्थी 23 फरवरी को जबकि रोज़गार कार्यालय सराहंा, संगडाह, कमरउ व शिलाई के अभ्यार्थी 24 फरवरी को काउंसलिंग में भाग ले सकते है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा दया राम ने दी।
उन्हांेने बताया कि 79 पदों में से सामान्य श्रेणी के लिए 25 पद हैं जिनमें से 24 पद अनारक्षित है जबकि 1 पद स्वतंत्रता सैनानी के आश्रित के लिए आरक्षित है। ओबीसी के 12 पदों में 10 पद अनारक्षित है जबकि 2 पद ओबीसी आइआरडीपी के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित है। इसी प्रकार, अनुसूचित जाति के 15 पदों में से 13 पद अनारक्षित, जबकि 2 पद आइआरडीपी के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित है। अनुसूचित जनजाति के लिए 3 पदों में 2 अनारक्षित जबकि 1 पद आइआरडीपी के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित है तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 8 पद भरे जाएंगे। पूर्व सैनिकांे के आश्रितों के लिए आरक्षित 10 पदों में 5 पद सामान्य श्रेणी के, 2 पद ओबीसी, 2 पद अनुसूचित जाति और 1 पद अनुसूचित   जनजाति के लिए आरक्षित है। इसके अतिरिक्त, दिव्यांग खिलाड़ी श्रेणी में 6 पद सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित है। काउंसलिंग के लिए अभ्यार्थियों की आयु सीमा 18 से 45 निर्धारित की गई है।


उन्होंने  बताया कि काउंसलिंग के दिन अभ्यार्थियों को प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक नाहन कार्यालय में प्रातः 10ः30 से पहले अपनी उपस्थित दर्ज करवानी होगी। अभ्यार्थी अपने साथ काउंसलिंग के लिए मैट्रिक, प्लसटू, टेट पास प्रमाण पत्र, जेबीटी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, रोज़गार कार्यालय पंजीकरण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग, आईआरडीपी, स्वतंत्रता सैनानी आश्रित प्रमाण पत्र, हिमाचल मूल प्रमाण पत्र, प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्र, नवीनतम पासपोर्ट फोटो सहित विभाग की बेवसाइट से डाउनलोड कर आवेदन पत्र अपने साथ अवश्य लाए।
उन्होंने बताया कि बैचवाइज भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के अनारक्षित पदों की बैचवाइज 2013 तक और सामान्य श्रेणी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2016 तक के अभ्यार्थी काउंसलिंग में  भाग ले सकते है। इसी प्रकार अभी तक के सामान्य श्रेणी स्वतंत्रता सैनानी आश्रित, अनुसूचित जाति के अनारक्षित व आइआरडीपी तथा अनारक्षित ओबीसी व आइआरडीपी की बैचवाइज 2013 तक, अनारक्षित अनुसूचित जनजाति 2014 तक, अभी तक के आइआरडीपी, सामान्य श्रेणी और ओबीसी के पूर्व सैनिकांे के आश्रितों के लिए 2015 तक, अनुसूचित जाति के पूर्व सैनिक आश्रितों के लिए 2016 तक के अभ्यार्थी काउंसलिंग  में  भाग ले सकते है। इसके अतिरिक्त, अभी तक के अनुसूचित जनजाति के पूर्व सैनिक के आश्रितों व दिव्यांग खिलाडी श्रेणी के अभ्यार्थी काउंसलिंग मंे भाग ले सकते है। उन्होंने  बताया कि अभ्यार्थी अधिक जानकारी हेतू कार्यालय उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के दूरभाष नम्बर 01702-224249 पर सम्पर्क कर सकते है।

Read Previous

9वीं कक्षा में चयन के लिए परीक्षा 24 फरवरी को

Read Next

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक बने बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष पर भी भाजपा ने जमाया कब्जा

error: Content is protected !!