Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 26, 2024

मुख्यमंत्री ने लगाई उद्घाटनों-शिलान्यासों की झड़ी

News portals- सबकी खबर (ऊना)

मुुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के मैहतपुर बसदेहड़ा में लगभग 116 करोड़ रुपए की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें मुख्यमंत्री जलापूर्ति योजना वार्ड नंबर-10 मोहल्ला बैहली ऊना में 45 लाख ट्यूबवेल, जोन ए, बी और सी के लिए 2.50 करोड़ रुपए के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (0.75 एमएलडी), ईंट-भट्टे के समीप बहडाला में 52 लाख रुपए के ट्यूबवैल, बहडाला में बाग के समीप 47 लाख रुपए के ट्यूबवैल, ग्राम पंचायत जनकौर में 48 लाख रुपए के ट्यूबवैल, ग्राम पंचायत मलाहत (मोहल्ला लवाना) 45 लाख रुपए, ग्राम पंचायत भड़ोलियां खुर्द के समीप 45 लाख रुपए के ट्यूबवैल, जलग्रां में 48 लाख रुपए के ट्यूबवैल और जलग्रां में 25 लाख रुपए से निर्मित कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का उद्घाटन किया।

जयराम ठाकुर ने ऊना में 3.74 करोड़ रुपए के ईवीएम और वीवीपीएटी भवन, दिलीप चंद के घर से शमशान घाट और चताड़ा से बनौड़े महादेव तक 2.58 करोड रुपए की लागत से सड़क का सुधार व चौड़ीकरण, 1.46 करोड़ रुपए की लागत से सहायक अभियंता कार्यालय एवं मैकेनिक वर्कशॉप रामपुर, 83 लाख रुरुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सासन में चार क्लास रूम, राजकीय उच्च विद्यालय अजौली में 64 लाख रुपए की लागत से चार क्लास रूम, श्रम कार्यालय ऊना में 60 लाख रुपए से निर्मित अतिरिक्त खंड और 25 करोड़ रुपए की लागत के एकीकृत सहकारी विकास परियोजना जिला ऊना के उद्घाटन किए।मुख्यमंत्री ने ऊना शहर के 22.48 करोड रुपए के वर्षा जल, (जल निकासी)

ऊना तहसील में जलापूर्ति योजना देहलां, महंत, बनगढ़ एवं रक्कड़ के 19.40 करोड़ रुपए संवर्द्धन कार्य, गांव छतरपुर ढाडा के लिए 1.07 करोड़ रुपए की अलग जलापूर्ति, 48 लाख रुपए की जलापूर्ति योजना बहडाला गोकुल दाम कॉलोनी के पास), 30 लाख रुपए की जलापूर्ति योजना बनगढ़ पींगवड़ी, जलापूर्ति योजना आरटीओ बैरियर मैहतपुर के समीप 40 लाख रुपए की जलापूर्ति योजना, 30 लाख रुपए की शिव मंदिर के समीप जखेड़ा जलापूर्ति योजना, 45 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत जलग्रां के लिए जलापूर्ति योजना, 30 लाख रुपए की लागत से जलापूर्ति योजना लालसिंगी लोअर|

30 लाख रुपए की लागत से जलापूर्ति योजना रायपुर सहोड़ां, 40 लाख रुपए की लागत से बस अड्डा ऊना के समीप जलापूर्ति योजना ऊना, 45 लाख रुपए की लागत से सनशाइन मैरिज पैलेस के समीप बहडाला में टयूबवेल और 48 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत कुठार खुर्द में टयूबवैल, 50 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत चड़तगढ़ में ट्यूबवेल और ग्राम पंचायत मलाहत में 44 लाख रुपए की लागत से ट्यूबवेल के शिलान्यास किए।जयराम ठाकुर ने 5.72 करोड़ रुपए की लागत से बड़ैहर सासन, उदयपुर तथा लमलेहड़ा पेखुबेला सड़क के सुधार तथा चौड़ा करने के कार्य, 3.46 करोड़ रुपए की लागत से बनगढ़ नंगड़ां सड़क से गलौर चैक से जखेड़ा वाया मोरबड़ संपर्क मार्ग से बास विभौर साहिब से पंजाब बार्डर भटोली शिव मंदिर से रायजादा मोहल्ला रनोत मोहल्ला सड़क के सुधार तथा चौड़ा करने तथा 50 लाख रुपए की लागत से ऊना अजौली सड़क से चड़तगढ़ ऊपरली सम्पर्क मार्ग पर टी-बीम पुल|

1.85 करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के लिए छह टाइप-3 आवास, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 5.01 करोड़ रुपए की लागत से नए ओपीडी खंड, 92 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीर-निगाह, 42 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र सनोली के भवन, 39 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र छतरपुर ढाडा के भवन, 1.42 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहड़ाला और 1.37 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय माध्यमिक पाठशाला जलग्रां (टब्बा) में मिनी आउटडोर स्टेडियम तथा खेल मैदान की चारदिवारी का शिलान्यास किया। उन्होंने 4.52 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जिला पंचायत अधिकारी ऊना के आवास तथा अधिकारियों व कर्मचारियों के स्टाफ आवास की आधारशिला रखी।

Read Previous

अन्तराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में उद्यान विभाग की प्रदर्शनी ने पहला स्थान प्राप्त किया

Read Next

मेरे युवा, मेरी शान आयोजित कार्यक्रम में बोले मंत्री

error: Content is protected !!