Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 26, 2024

प्रदेश में तंबाकू का सेवन करने वाले 20 साल तक के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले – डा. पीसी नेगी

News portals-सबकी खबर (शिमला )

हिमाचल प्रदेश में तंबाकू का सेवन करने वाले 20 साल तक के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले आ रहे हैं। शिमला में शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान आईएमसी के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. पीसी नेगी ने इस बात की जानकारी दी है। पीसी नेगी ने बताया कि आईजीएमसी में सालाना 3500 के करीब हार्ट अटैक के मरीज आ रहे हैं। हार्ट अटैक से 100 में से कम से कम आठ फीसदी लोगों की हार्ट अटैक के कारण मौत हो रही है। हर दिन 7 से 8 मरीज हार्ट से जुड़ी बीमारियों से संबंधित आते हैं।डा. नेगी ने बताया कि हार्ट अटैक का मुख्य कारण तंबाकू का सेवन डाइट में बदलाव का होना है आजकल ज्यादातर युवा तंबाकू का सेवन कर रहे हैं और इस वजह से उनके डाइट में भी बदलाव आ रहा है। डाइट में बदलाव आने के कारण उनमें दिल के दौरे की संभावनाएं ज्यादा पैदा हो रही हैं। अगर किसी मरीज को हार्ट अटैक पड़ता है, तो उसे एक से दो घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचाएं। मरीज को इस समय अवधि के अंदर अस्पताल पहुंचा दिया, तो उसे तीन फायदे होंगे। एक तो मरीज की जान बचेगी, दूसरी मरीज को समय पर इंजेक्शन लगेगा और तीसरा फायदा यह है कि मरीज को स्टंड भी नहीं डलेंगी।आजकल हार्ट अटैक बीमारी में बढ़ोतरी हो रही है। हार्ट अटैक के मरीजों को पैनेक्टीप्लेज इंजेक्शन लगता है, जो कि 45 हजार रुपए का होता है, लेकिन सरकार ने अस्पतालों में यह इंजेक्शन नि:शुल्क किया है। डा. नेगी ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा जिला शिमला के आईजीएमसी में दो सालों के अंदर 600 मरीजों का उपचार किया गया है। जिला में आईजीएमसी के साथ 20 सेंटर्ज को लिंक किया गया है, ताकि समय रहते ही मरीजों का उपचार शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि मरीज को पैनेक्टीप्लेज इंजैक्शन की 40 मिलीग्राम डोज दी जाती है। अब एक और राहत वाली बात यह है कि अब तो ब्रेन स्ट्रोक के मरीज की जान बचाने के लिए भी पैनेक्टीप्लेज को शुरू कर दिया है। ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों को इसकी 20 मिलीग्राम डोज दी जाती है। डाक्टरों का मानना है कि इस इंजैक्शन से मरीज की जान बचाई जा रही है।

हार्ट अटैक के लक्षण

सीने में दर्द होना, थकान महसूस होना, सांस फूलना सहित चक्कर या मितली आना आदि हार्ट अटैक के लक्षण है। लोगों को पूरी कोशिश करनी चाहिए की जल्द से जल्द मरीज को अस्पताल पहुंचाए। डाक्टरों का कहना है कि सुबह के समय में हार्ट अटैक पडने की ज्यादा संभावना होती है। वैसे दिन के समय व रात को भी हार्ट अटैक पड़ता है। इन दिनों अस्पताल में मरीजों का आना जारी है। डाक्टर भी मरीजों को देखने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं।

ऐसे करें बचाव

लोगों को सुबह के समय में जल्द ही जागना चाहिए और रोजाना व्यायाम करना चाहिए। ज्यादा हेबी भोजन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जितनी शरीर में क्षमता हो उसके अनुसार ही भोजन लेना चाहिए। ऑयल का कम प्रयोग करना चाहिए। दिल के बीमारी से बचने के लिए योगा जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति योगा करता है तो दिल की आधे से ज्यादा बीमारी दूर हो जाती है। जो लोग इस बीमारी से ग्रस्ति हो चुके है उन्हें फल अधिक खिलाए। तंबाकू व शराब का सेवन करने से बचे। लोगों को बलड, शूगर व कैलस्ट्रोल की निरंतर जांच करवानी चाहिए।

Read Previous

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में तथ्य छिपाने के प्रयास किए जा रहे हैं- प्रतिभा सिंह

Read Next

हाटी समुदाय के तीन लाख लोगो को शीघ्र मिलेगा हक – प्रदीप सिंह सिंगटा

error: Content is protected !!