Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 15, 2024

तिरूपति ग्रुप ने राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल में भेंट किए स्वेटर, जुते और जुराब!

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) तिरुपति ग्रुप पांवटा साहिब ओधोगिक क्षेत्र में बहुत बढ़ा नाम है। तिरुपति ग्रुप के निदेशक ने आज राजकीय उच्च विद्यालय में जाकर सभी स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर पोशाक स्वरूप स्वेटर, जुराब व जुते भेंट किये। सर्वप्रथम मुख्य अध्यापक सुरेश कुमार भारद्वाज और अन्य शिक्षकों ने विद्यालय पहुंचने पर सभी अतिथियों और अन्य अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
उसके बाद विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र सिंह ठुंडू ने अतिथियों तथा स्कूल प्रबंधन समिति, शिक्षकों एवं विधार्थियों की उपस्थिति में अपने संबोधन से अतिथियों का स्वागत और सत्कार किया। उन्होंने बताया कि बहुत ही कम होता है कि कोई एनजीओ शहर से बहार गांव में कोई चीज भेंट करने पहुंचते है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि जब किसी संस्था द्वारा परोपकारी सेवाएं प्रदान करने की बात आती है तो उनके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं और हम बहुत आभारी हैं कि अरुण गोयल जी और तिरुपति ग्रुप के जिन्होंने विद्यालय को इस परोपकार के लिए चुनने का फैसला किया। हम आपके द्वारा दी गई इस भेंट और आपके विश्वास, दोनों के प्रति जिम्मेदार होने का वादा करते हैं। हमारे पास बहुत सारे काम हैं और आपकी उदार भेंट हमें वहां तक ​​पहुंचने में निरंतर मदद करती रहेगी।
सनंद रहे की पिछले वर्ष सिरमौरी ताल क्षेत्र बुरी तरह से प्राकृतिक आपदा की चपेट में आया था और वहां पर जान और माल की काफी क्षति हुई थी। जिसका कि विद्यार्थियों पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिला।
ज्ञात रहे की स्कूल पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम परिधि पर स्थित होने और शहर से दूर होने के कारण यहां सी०एस०आर० और एन०जी०ओ० की पहुंच शहरी क्षेत्र के बराबर नहीं पहुंच पाती। इसलिए ऐसे स्कूल के पास अक्सर बुनियादी आवश्यकताओं की कमी रहती है।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाकर परंपरा का निर्वहन क्या किया। तदोपरांत 9वीं कक्षा की छात्रा वंदना ने स्कुली छात्रों की तरफ से अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया और कहा आपके महान कार्य से हमारे स्कूल को पौशाक मिली (स्वेटर, जुते व जुराब) मिला इसके लिए तिरुपति ग्रुप का धन्यवाद किया। इसके पश्चात 9वीं कक्षा के छात्र कृष कुमार ने अपने अंग्रेजी भाषा के वक्तव्य से अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद किया और कहा आपका यह प्रयास न केवल छात्रों को अपनेपन का एहसास दिलाता है बल्कि अभिभावकों और स्थानीय लोगों को भी प्रोत्साहित करता है।
तदोपरांत तिरुपति ग्रुप के निदेशक श्री अरुण गोयल ने अपने संबोधन और शुभ आशीष में विद्यार्थियों को जीवन के सतत मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिये। उन्होंने सम्मान और गतिविधियों के लिए सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ की सरहाना की। उन्होंने कहा कि कम और सीमित संसाधनों में स्कूल के विद्यार्थी बहुत सक्षम और प्रतिभावान है इसके लिए सम्पूर्ण स्टाफ बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि यह कोई अनुदान या अनुकंपा नहीं समाज में हर व्यक्ति की मदद करना हम सभी का नैतिक दायित्व है।
तदोपरांत विद्यालय के मुख्य अध्यापक सुरेश कुमार भारद्वाज तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतराम ने उपस्थित अतिथियों को समृति चिन्ह भेंट किया और उनका अभिनंदन किया। मुख्य अध्यापक ने तिरुपति ग्रुप की महान उदारता के लिए फिर से कोटि कोटि धन्यवाद किया और कहा कि आपका समर्थन आगे के कार्यों में हमारी निरंतर मदद करता रहेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में तिरुपति ग्रुप से निदेशक अरुण गोयल, एच आर हैड मंजित कुमार व रजनीश, इएसजी नेहा चौधरी, प्रथा, विजय, विक्रम एवं विधालय के मुख्याध्यापक सुरेश कुमार भारद्वाज, टीजीटी नरेन्द्र सिंह ठुंडू, टीजीटी रीना ठाकुर, टीजीटी शालिनी, शास्त्री सुनील कुमार, पीइटी खुशी राम, कला अध्यापिका बीशा देवी, त्रिशला देवी एवं अन्य स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतराम, रमेश कुमार और गांव के कई गणमान्य व्यक्ति तथा विधार्थी मौजूद रहे।

Read Previous

मतदाता सूचियां जन साधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध- खिमटा

Read Next

विजिलेंस ने एसएचओ को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा

error: Content is protected !!