Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 18, 2024

सीएम के दौरे की तैयारियां जोरों पर-मुख्यमंत्री कल करेंगे 45 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास

News portals-सबकी खबर (नौहराधार)

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी पांच मई को उपमंडल संगड़ाह में करीब 45 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।सीएम इस दौरान लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत करीब साढ़े सात करोड़ के मघुआ-सींऊ, दो करोड़ के उंगर-कांडो व साढ़े तीन करोड़ के जामूकोटी आदि रोड तथा साढ़े सात करोड़ के अस्पताल भवन के उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा करीब साढ़े सात करोड़ के नौहराधार-चूड़धार मार्ग व हरिपुरधार में ‘नई राहें नई मंजिलें पर्यटन योजना को लगाकर कुल 45 करोड़ के करीब के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इनमें से संगड़ाह अस्पताल भवन जहां 10 साल में तैयार हो सका। वहीं, मघुआ-सींऊ सड़क को पास होने में 20 साल लगे और इस बीच गांव सींऊ की जमीन रेणुकाजी बांध के लिए अधिग्रहण की जा चुकी है।

पिछले करीब तीन माह से हालांकि मुख्यमंत्री के संगड़ाह के प्रवास के चर्चे भी थे, मगर भाजपा नेताओं के अनुसार उपायुक्त सिरमौर की रिपोर्ट के आधार पर सीएम हरिपुरधार से ही उपमंडल संगड़ाह के सभी उद्घाटन करेंगे। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में रविवार को स्थानीय विधायक एवं राज्य कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन कर चुके क्षेत्र के कांग्रेस व अन्य भाजपा विरोधी दल के लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री संगड़ाह में विद्युत मंडल कार्यालय व नौहराधार में डिग्री कालेज व सिविल कोर्ट जैसी घोषणाएं व वादे पूरी नहीं करना चाहते हैं और इसलिए अब हरिपुरधार से यहां के उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे हैं, मगर वहीं लोगों को अभी उम्मीद है कि नौहराधार में डिग्री कालेज की अधिसूचना के बाद इसी वर्ष कक्षाएं बैठ जाएंगी, क्योंकि कई अभिभावक भाजपा नेताओं से पूछ रहे हैं कि इसी वर्ष कक्षाएं बैठ जाएंगी या नहीं।

जिसमें नेतागण अभिभावकों को विश्वास दिला रहे हैं कि इसी वर्ष कालेज में कक्षाएं लग जाएंगी। गत नवंबर माह में सीएम ने नौहराधार में करीब 162 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास किए थे और उस दौरान की गई 27 में से केवल सात घोषणाएं ही जानकारी के अनुसार अब तक पूरी हुई हैं।

बतौर सीएम केवल 18 नवंबर, 2019 को संगड़ाह आए हैं और स्थानीय कांग्रेस विधायक से उनकी नजदीकियां भी सियासी गलियारों में चर्चा में रहीं हैं। सोमवार को भाजपा नेता बलबीर चौहान ने सीएम के दौरे को लेकर संगड़ाह में मौजूद पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सीएम के दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बारे वह मेला कमेटी हरिपुरधार से भी चर्चा कर चुके हैं। …(एचडीएम)

Read Previous

हरिपुरधार में उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने किया विधिवत शुभारंभ, जयकारों से गूंजी वादियां

Read Next

विकास नगर में देवभूमि मीडिया समिति के तत्वावधान में पावटा साहिब के समाजसेवी और पत्रकार हुए सम्मानित

error: Content is protected !!