Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 18, 2024

कम वोल्टेज की समस्या से लोगों को मिला निजात

News portals-सबकी खबर (सिरमौर)

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में स्थित हरिपुरधार क्षेत्र में पिछले दिनों पैदा हुई कम वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिल गई है। 132 केवी ट्रांसमिशन गौड़ा से टेप इंकरीज करके बोर्ड के अधिकारियों ने समस्या का समाधान कर दिया है। सर्दियों के मौसम में अगले ढाई महीनों में भी लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। पिछले तीन चार दिन पहले ओवर लोडिंग की समस्या पैदा होने के कारण क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या पैदा हो गई थी। जिसका सबसे अधिक असर उठाऊ पेयजल योजनाओं पर पड़ रहा था। हरिपुरधार की दो पेयजल योजनाओं के ठप होने से क्षेत्र में पीने के पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया था। बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने 132 केवी ट्रांसमिशन गौड़ा से टेप इंकरीज करके तुरंत समस्या का समाधान किया। वोल्टेज बढ़ने से जलशक्ति विभाग की सभी उठाऊ पेयजल योजनाएं अब निर्धारित समय पर चलनी शुरू हो गईं हैं। साथ ही बाजार में लोगों को काफी हद तक पानी की समस्या से भी निजात मिल गई है। हालांकि वोल्टेज की समस्या से लोगों को अब पूरी तरह से निजात मिली है, लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को 48 घंटे बाद सिर्फ एक घंटे ही पानी मिल रहा है। जिन लोगों की पानी की टंकियां डाउन हैं, उन्हें तो पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है लेकिन जिनकी टंकियां ऊंचाई पर स्थित है, वहां पर पानी देरी से पहुंच रहा है। इसके कारण लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है।बाजार वासियों ने जलशक्ति विभाग से मांग की है कि बाजार के लिए पानी रोजाना छोड़ा जाए। यदि ऐसा संभव नहीं है, तो हर तीसरे दिन एक घंटे की बजाए पानी की सप्लाई दो घंटों के लिए छोड़ी जाए। जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वोल्टेज की समस्या पर विराम लग गया है। अब सभी मशीन सही समय पर चल रही है। बाजार में पेयजल संकट पर पूरी तरह से विराम लग गया है| विद्युत मंडल राजगढ़ में कार्यरत एक्सईएन नरेंद्र ठाकुर बताया कि 132 केवी ट्रांसमिशन गौड़ा से टेप इंकरीज करके वोल्टेज की समस्या का समाधान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब सर्दियों के मौसम में भी लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी।

Read Previous

प्रदेश में लगातार चढ़ रहा पारा बना पर्यावरणविदों के लिए परेशानी का सबब

Read Next

अदानी ग्रुप की तानाशाही अब नहीं सहन करेंगे ट्रक ऑपरेटर, आवश्यकता पड़ने पर अपनायगे आंदोलन का रास्ता

error: Content is protected !!