Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 29, 2024

नाहन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सखियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

News portals-सबकी खबर (नाहन )

जिला सिरमौर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत आज एसएफडीए हॉल नाहन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं उपलब्ध करा  रही महिला सखी के  के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने की।


इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला में 215 सखियों को  ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला में अभी कृषि सखी, पशु सखी, कृषि उद्योग सखी, बैंक सखी, बीसी सखी, बैंक मित्र सखी, डीजी सखी, फॉर्म आजीविका सखी लोगों को अपने अपने क्षे़त्र में जागरुक करने के साथ साथ  अपनी सेवाएं दे रही है।


उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य आज ग्रामीण क्षेत्रों में इन महिला सखी को लोगों को जागरूक करने के लिए पेश आ रही समस्याओं के बारे में जानना व महिला सखी के माध्यम से लोगों को मिल रही जानकारी से होने लाभों के बारे में जानकारी एकत्रित करना था।

उन्होंने बताया कि इन महिला सखियों को ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने से पहले प्रशिक्षण दिया गया है और यह महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में लगातार जानकारी एकत्र करती हैं और उसके बारे में समाधान भी बताती हैं।
उन्होंने बताया कि इन महिला सखी को आने वाले दिनों में और अधिक प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह अपने कार्य क्षेत्र में कुशलता से कार्य कर सकें और ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।


उन्होंने बताया कि महिला सखी स्वास्थ्य क्षेत्र मे महिलाओं को खून की कमी, साफ-सफाई, कुपोषण, हाइजीन इत्यादि के बारे में जागरूक करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने महिलाओं सखियों को निर्देश दिए कि वह समाज से सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, लड़का-लड़की में भेदभाव को खत्म करने के लिए कार्य करें।


इस कार्यशाला में विभिन्न खंडों से कार्यशाला में भाग लेने वाली सखियों ने अपने अपने अनुभव अतिरिक्त उपायुक्त से सांझा किए।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण कल्याणी गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read Previous

शिलाई : हल्लाह में 28 परिवारों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा

Read Next

प्रदेश में 23 और 24 मार्च को मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी

error: Content is protected !!