Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 18, 2024

प्रदेश के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सिरमौर की पांचो वि0स0 में आयोजित होंगे कार्यक्रम – डॉ सैजल

News portals-सबकी खबर (नाहन )
हिमाचल प्रदेश की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर आगामी अगस्त माह में जिला सिरमौर की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले उत्सव समारोह के संबंध में आज यहां बचत भवन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ राजीव सैजल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है की पूरे प्रदेश में 75 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में हुई विकासात्मक उपलब्धियों को प्रदर्शनियों के माध्यम से दिखाया जाएगा, जिनमें विशेष रूप से स्वास्थ्य, बागवानी, कृषि,ऊर्जा,शिक्षा,पर्यटन, जल शक्ति, लोक निर्माण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा उद्योग विभाग से संबंधित विकासात्मक प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को प्रदेश में 75 वर्षोे के दौरान हुए विकास से अवगत करवाया जाएगा।
इन कार्यक्रमों में केन्द्रीय एवं प्रदेश सरकार के मंत्री शिरकत करेंगे।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूह, युवा तथा महिला मण्डलों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, पंचायती राज तथा शहरी निकाय के प्रतिनिधियों का सहयोग विशेष रूप से लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए 100 से अधिक नए विकासात्मक कार्यक्रमों की जानकारी भी इस दौरान लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी।डॉ सैजल ने कहा कि देश में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जिला में 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घरों तथा सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी, जोकि भारत का भविष्य है, उसे जानकारी हो कि भारत को किस प्रकार आजादी मिली। उन्होंने कहा कि जिन महान विभूतियों ने देश में आजादी की अलख जगाई उनके व्यक्तित्व की जानकारी भी होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक पंचायत स्तर तक प्रभात फेरियां निकालकर लोगों को देश भक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा।इस अवसर पर बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी, विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल, विधायक पच्छाद रीना कश्यप, उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, सहायक आयुक्त घनश्याम दास शर्मा, अध्यक्ष एपीएमसी रामेश्वर शर्मा, जिला भाजपाअध्यक्ष विनय गुप्ता, बलवीर चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
.0.
Read Previous

सोनिया गांधी को समन भेजने के खिलाफ प्रदर्शन में थीं शामिल, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लीं प्रतिभा सिंह

Read Next

कसौली के आसपास फिर दिखने लगे तेंदुए, लोगों में दहशत का आलम

error: Content is protected !!