Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 27, 2024

झूठ बोलने और अफ़वाहें फैलाने में बीजेपी नंबर वन : कांग्रेस

News portals-सबकी खबर (शिमला ) मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा और किशोरी लाल ने कहा है कि भाजपा झूठ बोलने व अफ़वाहें फैलाने में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूरी राजनीति झूठ पर टिकी है और सोची-समझी रणनीति के तहत अफ़वाहें फैला रही है। भाजपा नेता मात्र अफ़वाहों का बाज़ार गर्म कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से एक चुनी हुई सरकार को गिराने की साज़िश रची जा रही है। इस साज़िश की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं और भाजपा का असली चेहरा हिमाचल प्रदेश की जनता के सामने आ रहा है। ब्राक्टा व किशोरी लाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 में प्रदेश के मतदाताओं ने जनविरोधी नीतियों के कारण भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था और विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया, लेकिन कुछ अवसरवादी ताक़तों के साथ मिलकर भाजपा ने सत्ता पर डाका डालने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बाग़ियों को फ़ाइव स्टार होटलों में ठहराया गया, उन्हें चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर की सैर कराई गई। यह सारी बातें अब प्रदेश की जनता से छुपी नहीं हैं। यही नहीं, भाजपा नेताओं ने प्रलोभन देकर निर्दलीय विधायकों से इस्तीफ़ा दिलवा दिया। दोनों ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि तीन निर्दलीय कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों को हराकर विधानसभा पहुँचे थे। ऐसे में तीनों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि किसके दबाव में उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं की भावनाओं का अपमान किया है। क्या इस प्रकरण में धन-बल का इस्तेमाल हुआ है या फिर निर्दलीयों पर कोई दबाव बनाया गया है। मुख्य संसदीय सचिवों ने कहा कि भाजपा नेताओं का सत्ता का लोभ छूट नहीं रहा है और यह बात भी जगज़ाहिर हो चुकी है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए जन कल्याण के कार्यों से भाजपा बौखलाई हुई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी, महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह पेंशन दी, युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपए की स्टार्ट-अप योजना शुरू की, बिना केंद्र सरकार की सहायता के आपदा प्रभावित 25 हजार से अधिक परिवारों को फिर से बसाया गया और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएँ बनाकर उन्हें धरातल पर लागू किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ही कांग्रेस पार्टी की ताक़त है और राज्य में हुए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएगा।

Read Previous

‘22 गोइंग टू 72’ अभियान से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत

Read Next

गुम्मा में स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा , धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लगाए भ्रष्टाचार और अवैज्ञानिक ढंग से डंपिंग के आरोप ।

error: Content is protected !!