Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 1, 2024

गोंदपुर में 60 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ गए 2 कामगार। लंबित मानदेय को लेकर डेढ़ घंटे तक चलता रहा हंगामा।

न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर

उपमण्डल पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में वीरवार को सुबह के वक़्त भारी हंगामा शुरू हो गया। जब 2 कामगार 60 फुट ऊंचे टावर ( किलर)पर चढ़कर कूदने की धमकियां देने लगे। मजदूर का कहना है कि पिछले कुछ समय से कंपनी के ठेकेदार उनका मानदेय नहीं दे रहा है। जिससे परिवार का गुजर बसर करना मुश्किल होता जा रहा है।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र पावटा के गोंदपुर में एक इकाई बंद होने के बाद किसी अन्य ने खरीद ली है। इन दिनों इस कंपनी में मरम्मत व तोड़फोड़ का काम जारी है। इस इकाई में कार्यरत यूपी के निवासी 22 वर्षिय कासिम पुत्र की अयाश खान व दूसरे मजदूर 19 वर्षिय रफी खान पुत्र वली उल्ला खान निवासी यूपी लखीमपुर, खिड़ी बिजनौर वीरवार को सुबह ही इकाई के ऊंचे टावर पर विरोध स्वरुप चढ़ गए।

इन मजदूरों का कहना है कि करीब 2 दर्जन से अधिक कामगार इस इकाई में कार्य कर रहे है। काफी समय से ठेकेदार से लंबित बकाया मानदेय राशि को लेकर मांग करते रहे है। लेकिन, ठेकेदार इनकी एक नहीं सुन रहा है। बाहरी राज्य से आकर अपने परिवारों के साथ रह रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि मानदेय ना मिलने से घर का खर्च राशन इत्यादि मिलना भी दुकानों से बंद हो गया है। वीरवार को भी इन मजदूरों ने ठेकेदार से बकाया राशि मानदेय की मांग रखी ठेकेदार द्वारा मना करने पर दोनों ही विरोध स्वरूप कंपनी की ऊंचे टावर में जाकर चढ़ गए। काफी हंगामा होने पर इकाई प्रबंधन व कामगार मौके पर एकत्रित होकर दोनों कामगारों को नीचे उतरने के लिए आग्रह करते रहे। काफी मान- मनोबल होने के बावजूद भी दोनों कामगारों ने टावर से उतरने से साफ मना कर दिया। साथ में मांगने पर छलांग तक लगाने की धमकी देने लगे।
जिसके बाद कंपनी के मालिक सतपाल खुद मौके पर पहुंचे । दोनों कामगारों को किसी तरह आश्वासन देकर नीचे उतारा। उसके बाद अन्य कामगारों व मीडिया के समक्ष इकाई के मालिक ने कामगारों को बकाया राशि ठेकेदार से दिलवाने का आश्वासन दिया है।

Read Previous

गिरिपार के अम्बोया में धू धू कर जले दो रिहायशी मकान/ दोनो पीड़ित विधवा महिलाओं के परिवार को 5-5 हजार फौरी सहायता।

Read Next

लोकसभा चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री गिरीपार के रोहनाट में कांग्रेस पर जमकर बरसे ।

error: Content is protected !!