Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 12, 2024

नघेता विद्यालय का बारहवीं कक्षा का परिणाम रहा 92 प्रतिशत

न्यूज़ पोर्टल्स  : सबकी खबर 

रा व मा वि नघेता का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बोर्ड की तुलना में काफी अच्छा रहा । नघेता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दलीप सिंह नेगी ने बताया कि विद्यालय के कुल 37 विद्यार्थियों ने इस वर्ष बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी जिसमे से 34 विद्यार्थियों ने अच्छे अंको से परीक्षा उतीर्ण कर ली है , एक विद्यार्थी की कंपार्टमेंट तथा दो विद्यार्थी अनुतीर्ण रहे । इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम 92 प्रतिशत रहा जबकि बोर्ड का परीक्षा परिणाम 62 प्रतिशत है । कला संकाय में सिमरन शर्मा सुपुत्री श्री दिनेश शर्मा ने 89 प्रतिशत अंक , शिवानी तोमर सुपुत्री श्री रणदेव तोमर ने 88 प्रतिशत अंक व अंशिका पुण्डीर सुपुत्री श्री सुरेन्द्र पुण्डीर ने 87 प्रतिशत अंक ले कर विद्यालय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इसी प्रकार विज्ञान संकाय में कार्तिक तोमर पुत्र श्री गोपाल तोमर ने 84 प्रतिशत अंक व प्रीति शर्मा सुपुत्री श्री ओम प्रकाश शर्मा ने 82 प्रतिशत अंक ले कर प्रथम व द्वितीय स्थान अर्जित किया । इसी प्रकार 34 में से सात विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये व दो विद्यार्थियों को छोड़ कर सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दलीप सिंह नेगी जी ने सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं में अव्वल परिणाम लाने हेतु प्रेरित किया । गौरतलब है कि नघेता विद्यालय के बारहवीं कक्षा के आधे से अधिक विद्यार्थी इस वर्ष बोर्ड की मेरिट सूचि में अपना नाम दर्ज कर पाएंगे । इस उपलब्धि से जहां समस्त आंजभोज क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं राजकीय डिग्री कॉलेज भरली जो कि नघेता विद्यालय प्रांगण में ही चल रहा है, इस परीक्षा परिणाम को ले कर उत्सुक है कि इससे कॉलेज में भी विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी । प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के परीक्षा परिणामों से सरकारी तंत्र पर आम जनमानस का विश्वास बहाल होगा । इस अवसर पर नघेता विद्यालय के डी पी ई मनीष टंडन , कमलेश शर्मा, कमल सिंह, रामगोपाल शर्मा, देवानंद तोमर, नरेंद्र चौहान, बलवंत कौर, संजय, नम्रता, आशा शर्मा, दिनेश, सुरेखा, सुनीता, रेखा देवी, ईमा देवी, राम चन्द्र शर्मा आदि स्टाफ सदस्यों ने इन विद्यार्थियों को अपना आशिर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान की ।

Read Previous

गिरिपार क्षेत्र के दुगाना गांव की बेटी महिमा पुंडीर का सीनियर वीमेंस हॉकी नेशनल कोचिंग कैम्प में चयन।

Read Next

डाण्डा में माँ सिद्धेश्वरी काली का जागरण व भण्डारा…

error: Content is protected !!