Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 17, 2024

सवर्ण आयोग के गठन से सामान्य वर्ग के युवाओं का भविष्य होगा सुरक्षित

News portals-सबकी खबर (मंडी)

सामान्य वर्ग सयुक्त मंच ने सीएम के निर्णय पर जताई सहमति|  हिमाचल प्रदेश सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेशाध्यक्ष एवं राजपूत महासभा के प्रदेश महामंत्री केएस जम्वाल ने कहा कि प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन से सामान्य वर्ग के युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा। मंडी में पत्रकार वार्ता करते हुए मंच के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस निर्णय ने सामान्य वर्ग के लोगों विशेषकर युवाओं अपने आप को हर तरह से सुरक्षित महसूस करेंगे। उन्होंने अपनी मांगों का उल्लेख करते हुए बताया कि सामान्य वर्ग के सात प्रतिशत बीपीएल कोटे को 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस के कोटे में मर्ज न करके, इसे एससी/एसटी की तर्ज पर तुरंत बहाल किया जाए। इसके अलावा 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस के कोटे की पांच एकड़ भूमि होने की शर्त को चाहे वह बंजर ही हो एवं अन्य जटिल शर्तों को हटाना ताकि पात्र लोग इससे लाभांवित हो सके

बाहरी राज्यों के लोगों को सामान्य वर्ग के कोटे में नौकरियां न देने के लिए एससी/एसटी की तर्ज पर बोनाफाइड हिमाचली की शर्त लगाना, जातिगत आरक्षण में क्रीमी लेयर को बाहर करके इसे जाति की बजाए इसे पूर्ण रूप से आर्थिक आधार पर करवाना, एससी/एसटी एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए इसकी जटिल धाराओं को समाप्त करके सामान्य वर्ग के न्याय के प्रति मौलिक अधिकारों को बहाल करवाना, उच्च शिक्षण संस्थानों में सामान्य व परीक्षा फीस, स्कालरशिप व प्रोस्पेक्टस की कीमत आदि में समानता लाना, प्रशासनिक व सशस्त्र पुलिस आदि की भर्तियों में जाति के आधार पर मैरिट, उम्र, कद तथा अन्य शारीरिक छूट को समाप्त किया जाए। इस अवसर पर रमेश राणा, अखिलेश सिपहिया, घनश्याम ठाकुर, दर्शन कालिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर सिंह गुलेरिया, रमेश मेहता, डीके चंदेल, गुरमीत सिंह, नंदलाल ठाकुर

राजन शर्मा, निशांत गौतम, रिषभ राणा, अदालत सिंह, सिद्धार्थ सेन व हेम सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। महाराणा प्रताप मूर्ति स्थापित नहीं की, तो धरना मंच ने प्रशासन को चेताया कि जिला प्रशासन द्वारा महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति को उचित स्थान पर शीघ्र स्थापित नहीं करता है तो इसके विरोध में मंच चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने बताया कि डीसी मंडी को उनके आश्वासन के अनुरूप इसे 16 दिसंबर तक उचित स्थान पर स्थापित करने का आग्रह किया। अन्यथा इस अवधि के बाद उनका संगठन जिला मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठने के लिए विवश होगा।

Read Previous

मंडी के लागधार के पास हादसा बारातियों की एक कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

Read Next

भाजपा एक कार्यकर्ता आधरित राजनीतिक दल, और कार्यकर्ता ही भाजपा की नींव है

error: Content is protected !!