Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 17, 2024

उत्तराखंड में सोमवार को कुल 32 कोरोना पॉजिटिव मामले ,संक्रमित मरीजों की संख्या पहुची 349

News portals-सबकी खबर (देहरदुन )

उत्तराखंड में सोमवार को कुल 32 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें नैनीतालम में नौ, चंपावत में दो, देहरादून में एक, हरिद्वार में नौ, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में एक, टिहरी में दो और उधमसिंह नगर में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 349 पहुंच गई है। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।

जिला        –    संक्रमित मरीज
देहरादून      –        76
हरिद्वार       –         23
उत्तरकाशी     –        10
अल्मोड़ा       –        12
चंपावत        –         10
टिहरी          –         11
बागेश्वर       –          08
पौड़ी            –          07
रुद्रप्रयाग     –           03
पिथौरागढ़      –        03
चमोली          –        09
नैनीताल       –        126
ऊधमिसंह नगर  –    48
उत्तराखंड में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना के कारण लोगों की मौत होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि संक्रमित कुछ लोगों की मौत हुई है। लेकिन वह कोरोना से नहीं हुई है, बल्कि अन्य बीमारियों से हुई है।

कोविड 19 संबंधी कार्यों, आवश्यक्ताओं और तैयारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने यह बात कही। मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री धन सिंह रावत और स्वास्थ्य एवं वित्त सचिव अमित नेगी के साथ श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां सभागार में उन्होंने प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएम रावत ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कोविड 19 से बचाव और कोविड जांच की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी का असर धीरे-धीरे समाज में आएगा। इसलिए सभी को तैयार रहना है।
पौड़ी के मृतक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव, गांव सील
पौड़ी में विकासखंड पाबौ के पिपली गांव में होम क्वारंटीन के दौरात मृत व्यक्ति का कोराना सैंपल पॉजिटिव आया है। प्रशासन ने पूरे गांव को होम क्वारंटीन कर सीज कर दिया गया है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने परिजन, पीएम करने वाली स्वास्थ्य टीम, पंचनामा भरने वाली पुलिस टीम व पंचों का सैंपल जांच के लिए ले लिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग मृतक व्यक्ति की मौत का कारण टीबी बता रहा है।

विकास खंड पाबौ के पीपली गांव में विगत 22 मई को होम क्वारंटीन हो रहे 50 वर्षीय शैलेंद्र चमोली की मौत हो गई थी। तब प्रशासन ने मौत का कारण टीबी की बीमारी बताया था। हालांकि एतिहात के तौर पर मृतक का कोराना सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट अब पॉजीटिव आयी है। होम क्वारंटीन हो रहे मृतक के कोराना पॉजिटिव आने की सूचना पर प्रशासन सहित ग्रामीणों में भी हड़कंप मच गया है। सोमवार सुबह पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य टीमें गांव पहुंची और पूरे गांव को क्वारंटीन कर सीज कर दिया। ग्राम प्रधान शकुंतला देवी ने बताया कि मृतक के संपर्क में गांव के करीब 60 लोग आए थे।

मृतक के परिवार में मां, पत्नी व दो बच्चे हैं। प्रधान शकुंतला ने बताया कि प्रशासन के नियमों के तहत पूरे गांव को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। नायब तहसीलदार रापमाल सिंह रावत ने बताया कि पॉजीटिव आए मृतक के परिजनों, पीएम करने वाली चिकित्सा टीम, पुलिस व पंचों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। गांव को सीज कर दिया गया है। वहीं सीएमओ डा. मनोज बहुखंडी ने बताया कि मृतक होम क्वारंटीन व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आया है। हालांकि उसकी मौत टीबी से हुई है।

पुलिस चौकी पाबौ हुई क्वारंटीन
पीपली गांव के मृतक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद पूरी पुलिस चौकी पाबौ को क्वारंटीन कर दिया गया है। चौकी में प्रभारी सहित कुल छह जवान तैनात हैं। चौकी प्रभारी अजय कुमार न बताया कि एसएसपी के निर्देश पर सभी लोग 7 दिनों के लिए क्वारंटीन हो गए हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पाबौ चौकी में व्यवस्था के लिए अन्य पुलिस कर्मियों को भेजा जा रहा है।

Read Previous

जुईनल से गुद्दी-मानपुर पेयजल योजना पर ग्रामीणों ने उठाई पानी के स्त्रोत के निर्माणधीन टैंक पर सवाल ?

Read Next

हरिद्वार में बाथरूम में मध्यप्रदेश की युवती की गला दबाकर हत्या ,अटैची के अंदर रखा शव बरामद

error: Content is protected !!