Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 19, 2024

इंद्री−यमुनानगर सड़क हादसे में शिलाई से टमाटर लेकर आ रहे तीन युवाओं की गई जान

शिलाई से नगदी फसल टमाटर को लेकर दिल्ली नरेला सब्जी मंडी के लिए हुए थे रवाना

News portals-सबकी खबर (शिलाई  ) 

इंद्री−यमुनानगर सड़क हादसे ने फिर तीन युवाओं की जान  ली है, गाड़ी नम्बर एचपी 85−2439 हिमाचल (सिरमौर) के शिलाई से नगदी फसल टमाटर को लेकर दिल्ली नरेला सब्जी मंडी के लिए रवाना हुई थी जिसमे चालक के साथ तीन किसान अपनी फसल लेकर सवार थे सुबह लगभग 5 बजे के करीब इंद्री के समीप रम्भा थाना के अंतर्गत पहुचते ही गाडी का टायर पंचर हो गया, चालक अनुराग (28) के साथ किसान अनिल (24), नीटू (24), व योगराज (14) सहायता के लिए गाड़ी को साइड लगाकर उतरे थे दो व्यक्ति टायर खोल रहे थे जबकि एक मोबाईल से टार्च लगा रहा था जबकि नीटू शोच करने गाड़ी से थोडा दूर गया हुआ था उसी समय रेत से भरा ट्राला नम्बर एचआर 69−6729 लगभग 150 की स्पीड से अनयंत्रित होकर आया तथा तीनों लोगों सहित गाडी को घसीटता हुआ सड़क के किनारे से लगभग 200 मीटर आगे लेकर गया, दर्दनाक हादसे में अनुराग, योगराज, व अनिल की मोके  पर ही मोत हो गई है, अनुराग विकास खण्ड शिलाई के गावं पन्दोग का रहने वाला था जबकि योगराज व अनिल गावं भटनोल के निवासी थे हादसे की सुचना मिलने के बाद समूचे क्षेत्र में शोक का माहोल है!

उलीख्नीय है कि नगदी फसलें लेकर मण्डी जाने वाली यह पहली गाडी नही है जिसको बेरहमी से कुचल दिया गया हो, इससे पहले कई परिवारों के सुहाग उजड चुके है, दर्जनों परिवारों के चिराग भुज गए है, कई हादसों ने परिवार के वंश ही खत्म कर दिए है लेकिन सरकारें हादसों से कोई सीख लेती नजर नही आती है, सबसे अधिक हादसों का असर जिला सिरमोर को हुआ है दिल्ली सहित अन्य बड़ी मंडियों तक नगदी फसलें पहुचाने का जिला के लोगों के लिए मार्ग है! इस हादसे से हिमाचल व हरियाणा सरकार कितनी सतर्क होती है यह हादसे पर होने वाली कार्यवाही ही बता पाएगी!

इंद्री−यमुनानगर राज्य मार्ग की हालत बेहद दयनीय है खस्ताहाल सड़क पर नशा करके ट्राले चलाने वाले नोसीखियाँ चालकों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है अवैध खनन कर रेत, बजरी पहुचाने वाले लोगों पर सरकार की अनदेखी हिमाचल के किसानो व चालकों पर भारी पड़ रही है,शिलाई क्षेत्र के किसानो में इन्दर ठाकुर, दलीप ठाकुर, राजेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, उदय राम, कँवर सिंह, सहित दर्दनाक हादसे में अपने चिराग खो चुके परिजनों ने हरियाण, व हिमाचल सरकार से मांग की है कि बेतरतीव चालकों पर कार्यवाही करके शिकंजा कसना जरुरी है अन्यथा उनके बच्चों की तरह हरबार बेकसूर मारे जाते है यह पहला मामला नहीं है बल्कि हिमाचल हर वर्ष दर्जनों युवाओं की लाशें हरियाणा से ला रहा है जो अनचाही दुर्घटना के शिकार हो रहे है, दोनों ही सरकारें ऐसे हादसों को रोकने के लिए हरसम्भव प्रयासकर कार्यवाही में लाएं!

Read Previous

दो माह बाद दुकानदारों ने खुद ठीक करवाई सिवरेज की पाइप

Read Next

किशनपुरा में धान की पराली में लगी आग, दमकल विभाग ने बचाई किसान की पांच लाख की सम्पति

error: Content is protected !!