Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 20, 2024

कोरोना संक्रमित मां की कोख से जन्मी सात दिन की बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई,परिवार के 22 मेंबर निकले नेगेटिव

News portals-सबकी खबर (नाहन )

कोरोना संक्रमित मां की कोख से जन्मी सात दिन की बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता से  कि नाहन मेडिकल कालेज में 29 मई को जो वर्मापापड़ी की महिला प्रस्तुति के लिए आई थी उसकी सात दिन की बेटी उसकी गोद में लगातार खेल रही है तथा उक्त महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी कि छह से सात दिन की नन्ही बच्ची का सैंपल किस प्रकार लिया जाए परंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित महिला व उसके परिजनों को मानसिक रूप से तैयार कर छह दिन की बच्ची का सैंपल लिया गया तथा इसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जाएगा कि नन्ही बच्ची का सैंपल कोविड-19 को लेकर कोरोना नेगेटिव रहा है।

गौर हो कि संबंधित महिला को त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी यात्री निवास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में उसकी सात दिन की बच्ची के साथ ही रखा गया है। संक्रमित मां के सीने से नवजात बेटी को अलग नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इस बात और विचार कर रही है कि किस प्रकार नन्ही बच्ची को सुरक्षित व उसकी मां से अलग किया जाए,यहीं नहीं शिशु रोग विशेषज्ञ से यह भी राय ली जा रही है कि शिशु की आगे की देखभाल कैसे की जानी है। उसे मां से अलग आईसीयू में रखा जा सकता है या नहीं, इस बात पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। स्वास्थ्य खंड अधिकारी दघेड़ा नाहन डा. मनीषा अग्रवाल ने बताया कि  कोरोना पॉजिटिव निकली महिला के संपर्क में रही उसकी सात दिन की बच्ची के अलावा उसकी अन्य एक सात वर्षीय बेटी के साथ-साथ उसके परिवार के 22 सदस्यों के सैंपल नेगेटिव रहे हैं । उन्होंने कहा कि सात दिन के बच्चे का सैंपल लेना स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौती थी तथा इसके लिए  चिकित्सकों को बड़ी सावधानी बरतनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह  राहत का विषय है कि कोरोना पॉजिटिव रही महिला की नन्ही बच्ची कोरोना नेगेटिव आई है साथ ही उसके संपर्क में रहे उसके परिवार के 22 सदस्यों के अलावा  कुछ अन्य लोगों के सैंपल भी नेगेटिव आए हैं । जिला सिरमौर से शनिवार को कुल 45 सैंपल  भेजे गए थे तथा उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

मेडिकल कालेज नाहन में स्टाफ के लिए सैंपल

कोरोना पॉजिटिव रही महिला 29 मई को मेडिकल कालेज नाहन में भर्ती की गई थी। इस दौरान करीब पांच दिनों के बीच उक्त महिला के संपर्क में प्रथम तौर पर करीब 42 लोग आए थे,जिसमें पांच चिकित्सकों के अलावा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ  व सफाई कर्मी के साथ-साथ चार कर्मी एसआरएल लैब के भी शामिल थे । इन 42 लोगों के सैंपल रविवार सुबह लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट फिलहाल रविवार देर शाम तक नहीं पहुंची थी ।

Read Previous

जिले के सभी मंडलों में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई -साधुराम चौहान

Read Next

जानिए – प्रदेश भर में कहाँ होगी बारिश और कहाँ खिलेगी धूप

error: Content is protected !!