Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 17, 2024

ऑक्सीजन बैंक के 100 सिलेंडरों की पहली खेप कल पहुँचेगी हिमाचल : अनुराग ठाकुर

News portals-सबकी खबर (शिमला )

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने निजी प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों के माध्यम से बनने वाले ऑक्सीजन बैंक के लिए 100 सिलेंडरों की पहली खेप कल हिमाचल पहुँचने व आगामी 29 मई को नड्डा  के कर कमलों से 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 2 ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास करवाने की जानकारी दी है।


अनुराग ठाकुर ने कहा “ कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसलिए मैं अपने निजी प्रयासों से ऑक्सीजन बैंक बनाने की दिशा में प्रयासरत हूँ । 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक ऑक्सीजन बैंक जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से O2 सप्लाई करने में सक्षम होगा की स्थापना का शुरू हो गया है। कल इस ऑक्सीजन बैंक के लिए 100 सिलेंडरों की पहली खेप हिमाचल पहुँच रही है । इस ऑक्सीजन बैंक की स्थापना होने से कोरोना के ख़िलाफ़ हमारी इस लड़ाई को मज़बूती मिलेगी”

आगे बोलते हुए  अनुराग ठाकुर ने कहा “ भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा  के मार्गदर्शन में सेवा ही संगठन के भावक से कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में अपना योगदान दे रहा है ।  नड्डा  के निर्देशानुसार मैंने हाल ही में कोरोना से लड़ने के लिए मेडिकल उपकरण व सहायता सामग्री एकत्रित कर सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मेडिकल यूनिट्स को उन्हीं के हाथों हरी झंडी दिखवा कर प्रदेश के सभी ज़िलों में रवाना किया । एक बार फिर आगामी 29 मई को नड्डा  के कर कमलों से 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हिमाचल भिजवाने व हमीरपुर व बिलासपुर में 140-140 एलपीएम के 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास करवाने जा रहा हूँ । हमारे इन प्रयासों से प्रदेश में कोविड उपचाराधीन मरीज़ों ऑक्सीजन की कमी नहीं आने पाएगी ऐसा मेरा विश्वास है”

अनुराग ठाकुर ने कहा “ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों की उपयोगिता को देखते हुए मैंने अपने निजी प्रयासों से प्रदेश के सभी ज़िलों में 6,000 ऑक्सीजन मास्क , 3,200 एनआरएम , 1,500 ऑक्सीजन रेगुलेटर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 105 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया है। दिल्ली में रह रहे प्रवासी हिमाचली भाई बहन को कोरोना महामारी के इस दौर में आपातक़ालीन स्थिति में ऑक्सीजन कमी ना हो इसलिए मैंने अपने निजी प्रयासों से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यहाँ पर विभिन्न हिमाचली कल्याणकारी संस्थाओं को वितरित किया है”

Read Previous

जानिए कंहा 39 मे से 9 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Read Next

वन विभाग ने अवैध खनन पर की बड़ी कारवाई, दो वाहन जब्त कर वसूला 44 हजार का जुर्माना

error: Content is protected !!