Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 6, 2024

प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर कार्यकारिणी की बैठक पांवटा साहिब में हुईं

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी परिचय बैठक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित की गई जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ माम राज पुंडीर का मार्गदर्शन रहा।इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी द्वारा नवीन दायित्व पर नियुक्ति के उपरांत पहली बार जिला सिरमौर प्रवास पर आए डॉ माम राज पुंडीर का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प गुच्छ भेंट कर और हिमाचली टोपी पहनाकर किया गया।जिला सिरमौर की इस टोली बैठक में विभिन्न शिक्षक वर्गों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रांत महामंत्री डॉ माम राज पुंडीर ने इस अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा अपने ऊना में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में सरकार के समक्ष 42 सूत्रीय आग्रह पत्र सौंपा गया था जिसमें से 30 मांगें अब तक पूरी हो चुकी हैं।उसके बाद मंडी में आयोजित अधिवेशन में बची हुई 12 मांगों से संबंधित और 2 अतिरिक्त मांगों को जोड़कर माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष 14 सूत्रीय आग्रह पत्र सौंपा गया जिनमें से एस एम सी,कंप्यूटर शिक्षकों,व्यवसायिक शिक्षकों,आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति बनाना,

एल टी और शास्त्री अध्यापकों को टी जी टी पदनाम, जे बी टी और सी एंड वी के लिए अंतरजिला स्थानांतरण हेतु 13 वर्ष की सेवा अवधि समाप्त कर 3 वर्ष करना,नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करना,वेतन आयोग को शीघ्र अति शीघ्र बिना किसी विसंगति के लागू करना,हर वर्ग के शिक्षक की पदोन्नति हर वर्ष एक ही तिथि 31 मार्च को ही करना,अन्वीक्षा अवधि को समाप्त करना आदि मुख्य आग्रह थे। इनमें से सी एंड वी तथा जे बी टी के लिए अंतरजिला स्थानांतरण अवधि तो 13 वर्ष के स्थान पर 3 वर्ष नियमित सेवाकाल कर दी गई है।वेतन आयोग संबंधी अधिसूचना भी शीघ्र ही हो जाएगी तथा साथ ही नई वैकल्पिक पेंशन योजना के साथ 2009 की अधिसूचना को भी लागू कर दिया गया है। बाकि सभी विषयों को त्वरित कार्रवाई करते हुए हाई पावर कमेटी को भेजा गया है जिसकी बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी और सभी विषयों का वांछित समाधान करने का आग्रह सरकार से किया गया है।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की ओर से जिलाध्यक्ष विजय कंवर ने महासंघ के ध्येय और उद्देश्यों के बारे में बात करते हुए कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ राष्ट्र हित में छात्र,छात्र हित में शिक्षा,शिक्षा हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज के ध्येय को लेकर काम करता है।उन्होंने प्रांत महामंत्री का सिरमौर प्रवास के लिए हार्दिक आभार जताया तथा सभी शिक्षक संगठनों से आह्वान किया कि राष्ट्र हित, छात्र हित,शिक्षा हित,शिक्षक हित में एक होकर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के साथ जुड़ें

और समाज परिवर्तन में सकारात्मक तथा निर्णायक भूमिका निभाते हुए शिक्षक की गरिमा को समाज में पुन: स्थापित करने के प्रयास में सफल हों।इस बैठक में जिला संगठन मंत्री राधेश्याम जी,जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता संवर्ग रमेश चौहान,जिला सचिव सी एंड वी संवर्ग सतीश कंवर,खंड अध्यक्ष पांवटा साहिब चंबेल चौधरी,खंड मंत्री एवं कंप्यूटर शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष धनबीर ठाकुर,सुरेंद्र कुमार,प्रोमिला,बलदेव शास्त्री सहित जिला एवं खंड कार्यकारिणी के बहुत से शिक्षक उपस्थित रहे।

Read Previous

निजी उद्योग से निकलने वाले धुएं के चलते दर्जनों ग्रामीण हुए बीमार

Read Next

हिमाचल में सेब बागवानी पर मंडराया संक्रमित सेब का खतरा

error: Content is protected !!