Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 21, 2024

पहाड़ों पर बर्फबारी; मैदानों में झमाझम बारिश से लुढ़का तापमान, 16 को फिर भारी बारिश-बर्फवारी, यलो अलर्ट जारी, 19 तक राहत नहीं |

News portals-सबकी खबर (शिमला )

योलो अलर्आट जारी के बाद समान से फिर आफत बरसने लगी है और समूचा प्रदेश भयंकर ठंड की चपेट में आ गया है। सोमवार को राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई है, जबकि मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। बारिश-बर्फबारी के बाद राज्य में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में 19 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा। 16 जनवरी को राज्य में भारी बारिश व बर्फबारी होगी। विभाग ने 16 जनवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 17-18 जनवरी को राज्य में अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी, जबकि राज्य में 14-15 जनवरी को एक-दो स्थानों पर ही बारिश-बर्फबारी होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के अनेक स्थानों पर सोमवार को सुबह से मौसम खराब बना रहा। आसमान में काले बादलोें के घिरने के साथ साथ दोपहर बाद बारिश-बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया। जिला शिमला के नारकंडा, मतियाना सहित चौपाल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोपहर बाद बर्फबारी हुई। वहीं राज्य के मनाली, केलांग, कल्पा सहित कुल्लू, मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में झमाझम बारिश रिकार्ड की गई है। बारिश-बर्फबारी होने से अधिकतम तापमान में एक से सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। बिलासपुर व हमीरपुर के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। डलहौजी, धर्मशाला, सुंदरनगर के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री का उछाल आंका गया है, मगर बारिश-बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य में 19 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा। 16 जनवरी को राज्य में भारी बारिश व बर्फबारी होगी। 17-18 जनवरी को भी जिला के अनेक स्थानों पर बारिश बर्फबारी होगी।

केलांग में 45 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकार्ड

हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई स्थानों पर बीते 24 घटों के दौरान बर्फबारी दर्ज की गई है। केलांग में सबसे ज्यादा 45 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इसके  अलावा कल्पा में 15, पुह में पांच और मनाली में दो सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। वहीं राज्य के भरमौर, कोठी, कांगड़ा, डलहौजी व बंजार में बारिश हुई है।

लाहुल-स्पीति में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

केलांग। लाहुल-स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करते हुए जिला के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बर्फबारी के बीच सुरक्षित स्थलों पर रहें और ज्यादा जरूरी हो, तभी घरों से बाहर निकलें। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि जिला में रविवार से ही भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे हिमखंड गिरने का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीम को भी अलर्ट पर रखा है।

सीएम बोले, जल्द बहाल करें सड़कें

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण बाधित सभी सड़कों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं। लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके चलते विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।  सोमवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उपायुक्तों को राज्य के हिमपात प्रभावित क्षेत्रों में बाधित सभी आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read Previous

संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर हिमपात के 120 घंटे बाद भी नहीं चली बसें,मूलभूत सुविधाएं बहाल करने के सरकारी दावे फेल |

Read Next

बिना लाईसेंस एसिड बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही |

error: Content is protected !!