Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 18, 2024

जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव के लिए जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव का रोस्टर जारी

News portals-सबकी खबर (नाहन )

जिला सिरमौर के सभी 6 विकास खण्डों में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यो के चुनाव का रोस्टर आज जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने  जारी कर दिया है।
जारी की गई सूची के अनुसार जिला परिषद सदस्यो के 17 वार्डो में कमरउ, भंगानी, माजरा, बनकला और बाग पषोग वार्डो को महिलाओं के लिए, तथा कांडो भटनोल, गवाली व कालाअंब वार्डो को अनुसूचित जाति महिला तथा संगडाह को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए जबकि षिल्ला को अन्य पिछडा वर्ग के लिए और बद्रीपुर व रामपुर भारापुर को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है जबकि नोहराधार, ददाहू, नारग, षिलाजी व देवठी मझगांव को अनारक्षित रखा गया है।

इसके अतिरिक्त पंचायत समिति के अध्यक्ष पदों के लिए नाहन में अन्य पिछडा वर्ग महिला, पांवटा साहिब मंे अनुसूचित जाति, षिलाई में अनुसूचित जाति महिला, राजगढ में महिला जबकि संगडाह व पच्छाद में अनारक्षित रखा गया है।
इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्यों के लिए विकास खण्ड पांवटा में पंचायत समिति वार्ड्र दुगाना, सतौन, भजौन, बनौर, खोदरी, मानपुर देवडा, कुन्डियों, ब्यास, छछेती, सेनवाला मुबारीकपुर, माजरा व मिश्रवाला को महिला आरक्षित व नघेता, भंगानी, मुगलांवाला करतारपुर, पातलियों व हरीपुर खोल को अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा टटीयाणा, भाटावाली, शरली मानपुर को अन्य पिछडा वर्ग महिला आरक्षित रखा गया है जबकि निहालगढ, कोलर, पुरूवाला और जामनीवाला को अनुसूचित जाति के लिए तथा अमरकोट, बद्रीपुर व धौलाकुआं को अन्य पिछडा वर्ग के लिए व शेष वार्डो में जामना, कमरउ, बडवास, कोडगा, राजपुर, डान्डा, गोरखूवाला, डोबरी सालवाला, षिवपुर, कुन्जा, कांडो कान्सर, भरोग बनेडी और रामपुर भारापुर को अनारक्षित रखा गया है।


इसी प्रकार विकास खण्ड संगडाह के वार्ड माईना घडेल, लुधियाना, भाटन भुजौन्ड और लाना चेता महिला के लिए व गैहल, बडोल, सांगना व संगडाह अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा नोहराधार को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रखा गया है इसी प्रकार दाना घाटों, कोटी धीमान व खाला क्यार अनुसूचित जाति के लिए और चाडना, भराडी, सैंज, भाटगढ और चोकर वार्ड अनारक्षित है।
विकास खण्ड राजगढ के वार्ड हाब्बन, दाहन, दीदग, भुईरा को महिला के लिए व नेहरटी बघोट, करगाणू, राणाघाट व देवठी मझगांव के वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रखे गए है। वार्ड बोहल टालिया, षिंलाजी व डिब्बर अनुसूचित जाति तथा कोटी पधोग, शाया सनौरा, काथली भरण व टिक्कर वार्ड अनारक्षित है।


विकास खण्ड पच्छाद के वार्ड मानगढ, काटली, सुरला जनोट, बनी बखोली व दाडो देवरीया महिला के लिए और लाना भल्टा, बजगा, सरांहा अनुसूचित जाति महिला तथा सिरमौरी मन्दिर, नैना टिक्कर व डिलमन अनुसूचित जाति जबकि वासनी, लाना बांका, बाग पषोग व नारग वार्डो को अनारक्षित रखा गया है।
विकास खण्ड षिलाई के वार्ड अजरोली, रास्त, बाली कोटी व नाया पजौंड को महिला के लिए और कोटी भौंच, झकान्डों व बादली अनुसूचित जाति महिला जबकि कांडों भटनोल को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रखा गया है इसी प्रकार कुहंट और मिल्लाह अनुसूचित जाति तथा शेष जरवा जुनेली, गवाली, षिलाई, कोटा पाब व बकरास वार्डो को अनारक्षित रखा गया है।


विकास खण्ड नाहन के वार्ड नाहन, नेहर सवार, बनकला, व बनेठी महिला उम्मीदवार के लिए और नेहली धीडा, पंजाहल व कालाअंब अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा सतीवाला अनुसूचित जनजाति महिला के लिए व कौलावाला भूड वार्ड को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है जबकि विक्रमबाग, त्रिलोकपुर व नावणी अनुसूचित जाति  तथा आमवाला सेनवाला अनुसूचित जनजाति व बर्मा पापडी अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित है जबकि पनार, ददाहू, थाना कसोगा व सुरला वार्ड अनारक्षित है।

Read Previous

कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की अतिरिक्त उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

Read Next

प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन ही फीस वसूलने के आदेश-गोविंद ठाकुर

error: Content is protected !!