Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 21, 2024

नाहन चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस-डॉ0परूथी |

News portals-सबकी खबर (नाहन )

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में 26 जनवरी, 2020 को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमें पारम्परिक परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त थीम परेड़़ समारोह में मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा चौगान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसी प्रकार परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट की सलामी लेने के उपरांत मुख्य अतिथि अपना संदेश देंगे। इससे पहले मुख्यातिथि द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि समारोह के दौरान मुख्यातिथि द्वारा उपायुक्त कार्यालय परिसर व नाहन चौगान में लोगों की सुविधा के लिए वाई-फाई का शुभारम्भ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समारोह में नाहन के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम देशभक्ति एवं देश की संस्कृति पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम  के दौरान पर्यावरण संरक्षण, जलसंरक्षण, पंचवटी, नशा निवारण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित थीम परेड़ का भी आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौगान मैंदान मे सेल्फी प्वंाइट, ओपन एयर जीम तथा एक्युप्रेशर ट्रेक का निर्माण 23 जनवरी से पूर्व करना सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि चौगान में आवश्यक सफाई एवं मुरम्मत का कार्य समय पर पूरे करें। इसके अतिरिक्त शहीद स्मारक पर भी श्रद्धांजलि देेने हेतू पुष्प एवं अन्य आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने समारोह स्थल पर बिजली, पानी एवं अन्य सभी प्रबन्धों के लिए संबंधित विभागो को निर्देश दिए।


उपायुक्त ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा 22 से 24 जनवरी तक परेड का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा जिसमे पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट एण्ड गाईड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को डेªस के साथ पूर्वाभ्यास होगा जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर की जाए।
इससे पहले सहायक आयुक्त महेन्द्र प्रताप सिंह  ने उपायुक्त सहित बैठक में आए सभी अधिकारियों का स्वागत किया और बैठक की कार्यवाही मदवार प्रस्तुत की।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।


-0-

Read Previous

सिरमौर में 19 जनवरी को 60652 बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियों दवा- डॉ0परूथी |

Read Next

अवैध पार्किंग के खिलाफ चला पांवटा पुलिस का डंडा, दो दर्जन से अधिक काटे चालान ।

error: Content is protected !!