Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 10, 2024

प्रदेश पशुपालन विभाग में वैटरिनरी डाक्टर, वैटरिनरी असिस्टेंट की नियुक्तियां जल्द

News Portals सबकी खबर 

प्रदेश पशुपालन विभाग में डाक्टरों और वैटरिनरी असिस्टेंट की भर्तियां जल्द होने वाली है। पशु चिकित्सकों की बैच वाइज भर्ती की नियुक्तियां इसी महीने के आखिरी सप्ताह में हो जाएगी, जबकि पब्लिक सर्विस कमीशन के जरिए भरे जाने वाले पदों की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पशुपालन विभाग करीब 100 पद वैटरिनरी मेडिकल ऑफिसर के भरने जा रहा है। इनमें से सीधी भर्ती वाली रिक्विजिशन लोक सेवा आयोग को भेज दी गई है। जबकि बैचवाइज भर्ती के लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। कैबिनेट ने यह भर्तियां सिर्फ शिमला, सिरमौर, चंबा, मंडी, लाहुल स्पीति और किन्नौर जैसे जिलों में ही करने को कहा है। बाकी जिलों में पशु चिकित्सकों की उपलब्धता इन जिलों के मुकाबले अच्छी है। इसलिए हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा जैसे जिलों में नए डाक्टरों की नियुक्तियां नहीं होंगी।

दूसरी ओर ग्राम पंचायत वैटरिनरी असिस्टेंट के लेफ्ट आउट 76 उम्मीदवारों को एडजस्ट किया जा रहा है। दरअसल कैबिनेट से 507 सहायकों को विभाग में लेने का फैसला हुआ था। इसमें पहले चरण में 280 ग्राम पंचायत वैटरिनरी सहायक लिए गए थे, लेकिन इस दौरान रोस्टर लगने से 76 असिस्टेंट बाहर हो गए थे, जबकि दूसरे चरण में 286 वैटरिनरी असिस्टेंट को विभाग में एडजस्ट किया गया और इस दौरान यह रोस्टर से बच गए। इसलिए बचे हुए 76 ग्राम पंचायत वैटरिनरी असिस्टेंट को अब एडजस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा इस कैटेगरी में नई भर्ती को लेकर फिलहाल कोई अनुमति कैबिनेट से नहीं है। जब कैबिनेट ने 507 ग्राम पंचायत पशुपालन सहायकों को एडजस्ट करने का फैसला लिया था तो उस वक्त यह निर्देश भी साथ ही दिए थे कि अब इस कैडर में और कोई भर्ती नहीं होगी। पशुपालन विभाग के सचिव डा. अजय शर्मा ने बताया कि वेटरनरी डाक्टरों की बैच वाइज के जरिए हो रही नियुक्तियां इसी महीने हो जाएंगी, जबकि पशुपालन सहायक के तौर पर नई भर्तियों का भी कोई प्रस्ताव नहीं है।

Read Previous

प्रदेश में 15 हजार फीट से ऊपर की ट्रैकिंग पर प्रतिबंध|

Read Next

तीन सौ से अधिक निजी उद्योग होने के बावजूद, स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है : सुनील चौधरी

error: Content is protected !!