Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 1, 2024

भाजपा की खोखली घोषणाओं से उठा जनता का विश्वास, बीते सरकार के कार्यकाल में पुरे नही हुए वादे , समस्याएं जस की तस

News portals-सबकी खबर (शिलाई )

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 3 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर जिला सिरमौर के विधनसभा क्षेत्र शिलाई पहुंचेंगे, प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यकाल का यह दूसरा शिलाई प्रवास है, मुख्यमंत्री ने पहले प्रवास के दौरान शिलाई विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की घोषणाएं की थी, तो वहीं दूसरे प्रवास के दौरान प्रदेश मुख्यमंत्री 8 योजनाओं के लोकार्पण, 20 शिलान्यास व करोड़ों रुपए की घोषणाएं करने वाले है।

गौरतलव हो कि मुख्यमंत्री ने पहले प्रवास के दौरान सामुदाईक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल करने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार की घोषणा कागजी दावों में सिमट कर रह गई, और अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है, बीते चार वर्षों के बाद भी क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दर दर भटक रहे है, सिविल अस्पताल की घोषणा व कागजों में दर्जा बढ़ाने के बाद, न अस्पताल के स्टाफ की तैनाती की गई, न जरूरी मशीनरियां पहुंची, न ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। सिविल अस्पताल शिलाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ भी पूरा नहीं है, लगभग 40 प्रतिशत स्टाफ के सालों से पद रिक्त चल रहे है, वही अस्पताल चार सालों से मात्र 2 डाक्टरों के सहारे चल रहा है, क्षेत्रीय लोगों को एक अल्ट्रासाऊंड टेस्ट करवाने के लिए 100 से 150 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। बीते चार वर्षों से सिविल अस्पताल को घोषणा जस की तस है और क्षेत्रीय लोगो को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जहां आर्थिक बोझ तले तबना पड़ रहा है तो वहीं भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री के पहले प्रवास के दौरान ही नेडा खड्ड से शिलाई उठाऊ पेयजल योजना की घोषणा की गई थी, बावजूद उसके शिलाई में पेयजल को लेकर आए दिन लोग जलशक्ति विभाग व सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे है, क्षेत्रवासियों को दो बाल्टी पानी 15 दिनों बाद मुश्किल से नसीब हो पाता है।

भाजपा सरकार व नेताओं के घोषणाओं की सूची लंबी है, जिनमें तत्कालीन प्रदेश मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, वर्तमान में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शिलाई को करोड़ों की घोषणाएं की है, नेताओं की घोषणाएं धरातल पर न उतरने के कारण क्षेत्र की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।

बता दे कि एक दशक पूर्व अनुराग ठाकुर ने लगभग 50 लाख से अधिक के बजट से बनने वाले इंदौर स्टेडियम की घोषणा शिलाई की जनता को की है, तत्कालीन प्रदेश मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई को 20 बेडिड आपातकाल वार्ड की घोषणा की है, जबकी भाजपा के तत्कालीन केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शिलाई के बालिकोटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामं पंचायत बालीकोटी को गोद लेने की घोषणा करके आदर्श पंचायत बनाने की घोषणा की थी, जिसमे बालीकोटी पंचायत में लगभग 17 करोड़ रुपए विकास कार्यों में खर्च करने की घोषणाएं की गई थी, लेकिन बीते पांच वर्षों में फूटी कोड़ी भी पंचायत के विकास में खर्च नहीं की गई है, न भाजपा सरकार व नेताओं ने मुड़कर गोद ली पंचायत की तरफ देखा है, पंचायत के लोग आज भी मूलभूत समस्याओं के लिए तरस रहे है, इतना ही नहीं बल्कि इनके अतिरिक्त विधानसभा शिलाई के सतोंन, कफोटा, टिंबी, शिलाई, नैनीधार, रोनहाट के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतों व गावों में ऐसी दर्जनों घोषणाएं है, जो भाजपा के मंचो से तो पूरी हो गई, लेकिन घोषणाओं को जमीन आज तक नहीं मिल पाई है। इसलिए भाजपा की घोषणाओं से शिलाई की जनता का विश्वास उठ चुका है।

 

Read Previous

सिरमौर में 1200 एकल विद्यायल में महिलाएं छोटे बच्चों व युवाओ, बुजुर्गों को अच्छे संस्कारों के प्रति संस्कारित कर रही – प्रमिला शर्मा

Read Next

सिरमौर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह व पोषण माह का अभियान का हुआ शुभारंभ

error: Content is protected !!