Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 20, 2024

Police ने निकाला 2 दिन पहले दबाए गए शिशु का शव ,पिता ने माइके वालों पर जताया शिशु के Murder का शक

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)  सिरमौर जिला के Police Satation संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव पोलोइला में 2 दिन पहले दबाए गए महज अढ़ाई महीने के शीशु की Deadbody निकाले जाने का अपनी तरह का पहला मामला क्षेत्र में चर्चा में है। शुक्रवार को शिशु को कब्र से निकाले जाने के दौरान पालर पंचायत के इस गांव के काफी लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। माइके वालों व स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार 2 दिन पहले संगड़ाह CHC अस्पताल में इलाज के दौरान शिशु की मौत हुई और Doctor ने उसे मृत घोषित किया था। इसकी सूचना उन्होंने फोन पर शिकायतकर्ता पिता को देने की भी बात कही। माइके वालों के अनुसार उन्होंने SDM व Police अधिकारियों को बच्चे का संगड़ाह के अलावा नाहन व चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों में इलाज चलने के दस्तावेज दिखाते हुए बिमारी से उसकी मौत होने की बात भी बताई थी। जानकारी के अनुसार मौत के दूसरे दिन गुरुवार को शिशु के पिता सोलन जिला के कोटला गांव के 33 वर्षीय देवेंद्र कश्यप पुत्र हेमाराज ने पुलिस थाना संगड़ाह में माइके वालों द्वारा बच्चे को मारने की आशंका संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ के अनुसार नियमानुसार मामले की जांच व Postmortem के लिए Police को शिशु का शव निकालने की अनुमति दी गई। गुरुवार को सूर्यास्त के चलते शव नहीं निकाला जा सका और शुक्रवार को उक्त कार्यवाही की गई। संगड़ाह अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी ने इसे पोस्टमार्टम के लिए Medical College नाहन रेफर किया। कल शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद Cause of death को लेकर की जा रही यह पुलिस जांच आगे बढ़ेगी। सोलन के देवेद्र व संगड़ाह उपमंडल के पोलोइला गांव की उनकी पूनम मे झगड़े के बाद काफी अरसे से वह मायके में रह रही थी। बताया जा रहा है कि, पूनम द्वारा उस पर खर्चे व घरेलू हिंसा संबंधी मामला दर्ज करवाया गया है। देवेद्र के अनुसार वह शूलिनी University में काम करता हैं और बिना उसकी मर्जी के माइके में रह रही पूनम पर उसने भी Case किया है। माइके वालों से फोन पर बच्चे की मौत की सूचना मिलते के बाद उन्होंने पुलिस थाना संगड़ाह पंहुचकर हत्या की आशंका संबंधी शिकायत दर्ज करवाई। उधर पूनम व उनके माइके वालों ने बच्चे का संगड़ाह के अलावा नाहन व चंडीगढ़ के Government Hospital में इलाज करवाए जाने संबंधी दस्तावेज Media को भी जारी किए। उनका कहना है कि, उन्होंने पुलिस व एसडीएम को भी उक्त दस्तावेज दिखाए, मगर इसके बावजूद बीमारी से बच्चे के मरने पर उन्होंने यकीन नहीं किया। इलाके में अस्पताल में मृत बताए गए शिशु को कब्र से निकाले जाने का यह पहला मामला बताया जा रहा है। Postmortem अथवा FSL report सामने आने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ेगी। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने कहा कि, SDM अथवा उपमंडल मेजिस्ट्रेट की अनुमति से आज शव निकाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि, शनिवार को मेडिकल कॉलेज नाहन में इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उधर BMO संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने कहा कि, क्योंकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसलिए वह फिलहाल इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं देना चाहते। उधर पुलिस ने बच्चे की Death अस्पताल में होने संबंधी पुष्टि अब तक नहीं की है।

Read Previous

क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण पर बल दिया जाएगा: मुख्यमंत्री

Read Next

लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल की नन्हीं छात्राओं ने आपदा राहत कोष में किया अंशदान

error: Content is protected !!