Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 20, 2024

हिमाचल की कुडि़यां उत्तर प्रदेश पर भारी |

News portals-सबकी खबर (ऊना)

जिला ऊना में इंदिरा क्रिकेट स्टेडियम, जेएनवी पेखूबेला और संतोषगढ़ क्रिकेट मैदान में इन दिनों महिला क्रिकेट चौके-छक्के लगा रही हैं। जिला के क्रिकेट मैदान पर अंडर-23 वूमन एलीट नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को प्रतियोगिता के तहत इंदिरा स्टेडियम ऊना में केरल और मध्य प्रदेश की टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें केरल की टीम ने जीत हासिल की। केरल की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का निर्णय लिया। वहीं, मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 156 रनों पर आल आऊट हो गई। इसमें निकिता सिंह ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। वहीं, नित्य तिवारी ने 23 रनों का योगदान दिया। केरल की ओर से गेंदबाजी करते हुए मृदुला वीएस ने चार, अनीना मैथ्यूज ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरला की टीम ने 38 ओवर में पांच विकेट खोकर 159 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मध्य प्रदेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए पूनम सोनी ने तीन, नित्या तिवारी ने एक, अंजनी यादव ने एक विकेट हासिल किया।

हिमाचल प्रदेश-उत्तर प्रदेश के बीच क्रिकेट मैच संतोषगढ़ क्रिकेट मैदान में खेला गया, जिसमें हिमाचल की टीम ने जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर बनाया। इसमें मुस्कान मलिक ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। वहीं, एकता ने भी 38 रन बनाए। हिमाचल की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुस्मिता ने दो सहित अन्य ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इसमें कशिश वर्मा ने 92 और चित्रा सिंह जंबाल ने 48 रन बनाए। वहीं, उत्तर प्रदेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिल्पी यादव ने तीन, राशि ने दो विकेट हासिल किए।

बड़ौदा-विदर्भा के बीच मैच जेएनवी पेखूबेला के मैदान में खेला गया, जिसमें बड़ौदा की टीम ने जीत हासिल की। बड़ौदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बड़ौदा की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 236 रन बनाए। इसमें वाईएच भाटिया ने 86, हरीतू पटेल ने 70 रनों का योगदान दिया। वहीं, विदर्भा की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अशल साहू ने तीन, एमएस भोड़खे ने तीन विकेट हासिल किए।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भा की टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। विदर्भा की टीम 175 रन ही बना पाई। बड़ौदा की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रज्ञा रावत ने तीन, राथोड़ ने तीन, केशा ने दो विकेट हासिल किए। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने दी।

Read Previous

रामपुर बुशहर में पुलिस ने होटल से दबोचे तीन तस्कर |

Read Next

71वें गणतन्त्र दिवस पर नाहन चौगान में वि0स0उपाध्यक्ष हंसराज ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज ऽ थीम परेड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे समारोह के मुख्य आर्कषण |

error: Content is protected !!