Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 28, 2024

सीबीआई जांच के लिए 26 को सुनवाई तय, अभी राज्य सरकार को नोटिस नहीं

News portals-सबकी खबर (शिमला)

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवाने के आग्रह को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई 26 मई के लिए टल गई है। इस मामले पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष हुई। प्रार्थी ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने के आग्रह को लेकर याचिका दाखिल कर रखी है। हाई कोर्ट ने फिलहाल इस मामले में प्रतिवादियों को नोटिस जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस परीक्षा को रद्द करते हुए यह परीक्षा नए सिरे से आयोजित करने का निर्णय ले लिया है। पुलिस भर्ती पेपर लीक की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन कर रखा है और पूरे मामले की जांच चल रही है।

कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और ऊना समेत कुछ जिलों में पेपर देने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ हुई है और कांगड़ा जिला में अधिकांश गिरफ्तारियां दर्ज की गई हैं। दूसरी ओर राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय में बनाई गई कमेटी के चीफ आईजी जेपी सिंह को उनके पद से बदल दिया है। माना जा रहा है कि एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ और अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल इस मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई हैं, जिसमें एक कांगड़ा के गगल पुलिस थाने में है और दूसरी शिमला के भराड़ी थाना में दर्ज की गई है।

बाहरी राज्यों के लिए टीमें रवाना

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। पेपर लीक मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा सहित करीब पांच राज्यों में पुलिस टीमें गई हैं। बताया जा रहा है आरोपियों ने पेपर लीक मामले अधिकतर युवाओं से नकद राशि एकत्रित की है। पुलिस की एसआईटी ने पेपर लीक मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस केस की जांच कर रही एसआईटी ने शिमला सचिवालय में गृह विभाग की शाखा से एक कर्मचारी से भी पूछताछ कर रही है।

इस क्लर्क को जांच के दायरे में फोन कॉल डिटेल के कारण लिया गया है। पुलिस भर्ती में टॉपर रहे युवाओं से भी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पूछताछ कर रही है। पेपर लीक मामले की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने डीआईजी मधुसूदन के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एसआईटी गठित की है। जांच में अभी और लोगों की गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

Read Previous

चंबा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

Read Next

युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुराचार,पंजाब के युवक के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज

error: Content is protected !!