Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 18, 2024

माइनिंग एरिया में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर एफआईआर

डीएसपी संगड़ाह ने ओवरलोडेड चूना पत्थर ट्रकों के चालान भी किए

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

उपमंडल संगड़ाह में नियमों की अवहेलना कर चुना खदानों से निकलने वाले ओवरलोडेड ट्रकों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा उपमंडल के भूतमढ़ी में मौजूद वालिया लाइमस्टोन माइन में कार्यरत दो ट्रक ओपरेटरों के खिलाफ सड़कों अथवा सार्वजनिक संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर दिया जा चुका है। रेणुकाजी थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद डीएसपी संगड़ाह द्वारा रविवार को चुना खदानों से निकल रहे ट्रकों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान चुना खदान के आसपास ट्रकों की लंबी लाइनें लगी रही तथा अधिकतर ट्रक ओपरेटर उस तरफ नहीं निकले, जहां डीएसपी द्वारा वाहनों की जांच कर रही थी।

इससे पूर्व गत सप्ताह उपमंडलीय पुलिस अधिकारी द्वारा आधा दर्जन ओवरलोडेड ट्रकों के चालान किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि, हिमाचल सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व संगड़ाह में माइनिंग चैक पोस्ट तथा धर्म कांटे को स्वीकृति दिए जाने के बावजूद खनन विभाग अथवा प्रशासन द्वारा उक्त कार्य लंबित रखा गया है। नागरिक उपमंडल संगड़ाह में बिना माइनिंग चैक पोस्ट व वेट ब्रिज के करीब 782 बीघा भूमि पर चल रही पांच चुना खदानों को स्वंयसेवी संस्था सारा के सचिव बीएन शर्मा, दिवंगत प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के पौत्र विजेंद्र कुमार तथा प्रर्यावरण प्रेमी बबलू चौहान अवैध खनन करार देते हुए प्रदेश सरकार से इन्हे निर्धारित मापदंड पूरे होने तक बंद करने की अपील की कर चुके हैं।

इस बारे वह संबंधित खनन व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ वह मुख्यमंत्री को भी अलग-अलग शिकायत पत्र भेज चुके हैं। संगड़ाह की पांच लाइमस्टोन माइन से हर साल उद्यौगपतियों तथा सरकार को लाखों की आमदनी होने के बावजूद यहां खनन कार्यों तथा ओवरलोडेड ट्रकों की जांच की मूलभूत व्यवस्था तक नही है। क्षेत्र से हर रोज बिना वजन किए पांच दर्जन से अधिक पत्थर के ट्रक बेरोकटोक निकलने तथा संगड़ाह में खनन गतिविधियों की जांच के लिए एक माइनिंग गार्ड तक नियुक्त नहीं हैं। कस्बे के मुख्य बाजार से निकलने वाले लाइमस्टोन के कईं ओवरलोडेड ट्रकों की तस्वीरें व वीडियो यहां लगे दुकानदारों व पुलिस के सीसीटीवी कैमरों में भी देखी जाती है।

डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के अनुसार चूना खदानों से निकलने वाले ओवरलोडेड ट्रकों से सड़क को नुक्सान पहुंचने के चलते दो लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुक्सान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि, समय-समय पर लाइमस्टोन माइन से निकलने वाले ओवरलोडेड ट्रकों की जांच तथा चालान किए जाते है।

Read Previous

पच्छाद तहसील की कोटला, पंजोला, डिलमन, पंचायतों में बनाए कटेंमेंट जोन – डीएम

Read Next

कांग्रेस पार्टी कृषि बिल को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन द्वारा कर रही नौटंकी : डा0 राकेश शर्मा

error: Content is protected !!