Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 20, 2024

 कोरोना वायरस : लॉकडाउन तोड़कर पड़ोसी राज्यों से हिमाचल में घुसे लोगो ने किया हंगामा |

News portals-सबकी खबर (गगरेट) 

 कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन तोड़कर पड़ोसी राज्यों से घर आने वाले लोगों को प्रदेश की सीमाओं से ही क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचाने के बाद यहां ठहरे लोग अव्यवस्थाओं को लेकर उग्र हो गए हैं। सोमवार को राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अंबोटा में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों ने जमकर बवाल किया और प्रदेश सरकार व प्रशासन के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी कर घर भेजने की मांग कर डाली। हालांकि हालात बिगड़ते देख एसडीएम विनय मोदी, एसएचओ हरनाम सिंह व खंड स्वास्थ्य अधिकारी डा. एसके वर्मा मौके पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। क्वारंटाइन सेंटर को हालांकि 200 बेड की क्षमता का तैयार किया गया था, लेकिन 220 लोगों को रखा गया था। क्षमता से ज्यादा लोगों के आ जाने से बनी अफरा-तफरी की व्यवस्था के बीच 34 लोगों को नारी गांव में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया, लेकिन यहां ठहरे लोगों के लिए न तो नहाने की उचित व्यवस्था थी और न ही उन्हें जरूरत का सामान मुहैया करवाया गया था। एक रात ही क्वारंटाइन सेंटर में रुकने के बाद लोग बेचैन हो गए और उन्हें घर जाने देने की मांग करने लगे। उग्र लोगों में बढ़ता आक्रोश देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम के भी पसीने छूट गए और वहां तैनात पुलिस जवानों ने तत्काल स्थिति से एसएचओ हरनाम सिंह को अवगत करवाया। इस पर एसएचओ हरनाम सिंह, एसडीएम विनय मोदी व खंड चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे।

14 दिन यहां रहना ही पड़ेगा

उग्र्र लोगों का आरोप था कि न तो उन्हें साबुन उपलब्ध करवाया गया है और न ही उन्हें टूथपेस्ट व ब्रश दिए गए हैं। यहीं नहीं बल्कि नहाने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। उनके साथ कैदियों से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है। क्वारंटाइन किए गए लोगों की मांग पर तत्काल साबुन मंगवाकर वितरित किया गया और उनके जरूरत की अन्य वस्तुओं का भी इंतजाम किया जा रहा है। प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद उग्र लोग शांत हुए। एसडीएम विनय मोदी ने बताया कि यहां क्वारंटाइन किए गए 186 लोगों, जिनमें से 169 पुरुष, तेरह महिलाएं व चार बच्चे हैं, उन्हें चौदह दिन तक यहां रहना पड़ेगा। कोरोना वायरस जैसी महामारी रोकने के लिए यह कदम उठाना पूरे समाज के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यहां ठहरे लोगों को जरूरत का सामान मुहैया करवाया जाएगा।

Read Previous

हिमाचल में 250 करोड़ बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में शिक्षा विभाग के छह अफसरों समेत 12 के खिलाफ चार्जशीट

Read Next

फैमिली सेल्फ़ी फ़ोटो को कोरोना से बचाव संदेश के साथ भेजो,… जीतो ईनाम ही ईनाम

error: Content is protected !!