News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब के आंजभोज क्षेत्र स्थित राजकीय महाविद्यालय भरली में सविंधान दिवस मनाया गया | इस अवसर पर महाविधालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोंगिताओ का आयोजन किया गया | सविंधान दिवस पर महाविधालय में निबन्ध लेखन,पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई | जिसमे महाविधालय के विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया |राजकीय महाविधालय भरली में NNS कार्यक्रम अधिकारी प्रो० कांता चौहन तथा प्रो० सुशिल तोमर ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया की सविंधान दिवस पर महाविधालय में आयोजित प्रतियोगिता में निबन्ध लेखन में मोनिका प्रथम, करिश्मा द्वितीय तथा नेहा तृतीय स्थान पर रही | जबकि पोस्टर मेकिंग में मुस्कान प्रथम, साक्षी द्वितीय तथा पिंकी और विवेक तृतीय स्थान पर रहें | वही भाषण प्रतियोगिता में चेतन प्रथम, रितु तोमर द्वितीय तथा अमित तृतीय स्थान पर रहें |प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हांसिल करने वाले विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया|
Recent Comments