Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 19, 2024

बीबीएन — संकट में आए 20 परिवारों के गांव में जायजा लेने पहुंचे एसडीएम प्रशांत देष्टा

News portals-सबकी खबर (बीबीएन )

औद्योगिक  क्षेत्र बद्दी से सटे पिंजौर के  खुदाबख्श गांव में एक व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीबीएन के दो गांवों में अफरा-तफरी का माहौल है। दरअसल यहां के लोग इस वजह से खौफजदा है कि क्योंकि इन दो गांवों कोटियां व कालुझिंडा के 20 परिवारों को यह कोरोना संक्रमित व्यक्ति रोजाना दूध बेचने आता था। बीबीएन प्रशासन ने मामले के सामने आने के बाद हरकत में आते हुए एहतियातन दो गांवों के 100 से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। इसके अलावा आशा वर्कर इन सभी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की सीमा से सटे हरियाणा के खुदाबकश गांव में कोरोना के मामले सामने आने के बाद हिमाचल भी अलर्ट पर आ गया है।

दरअसल खुदाबख्श (पिंजौर) गांव में एक दूध बेचने वाले परिवार के लोगों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है, जिसके बाद दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में अफरा-तफरी में दहशत का माहौल है। इस मामले में हरियाणा सरकार ने 27 लोगों को अपने राज्य में क्वारंटाइन किया है, यह वह लोग हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में दूध बेचते हैं। इसी कड़ी में जब गहन पड़ताल हुई, तो पता चला कि यह परिवार हिमाचल की दो पंचायतों कालूझिंडा और कोटियां में भी दूध बेचने जाते थे। कोरोना संक्रमित खुदाबकश निवासी नूर मोह मद अपने दो अन्य साथियों के साथ कोटियां व कालुझिंडा गांव में दूध की सप्लाई करते थे।

पुलिस ने जब उक्त लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि हिमाचल के लगभग ऐसे 20 परिवार हैं, जो इन दूध बेचने वालों के संपर्क में है। बददी पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए दोनों गांवों के करीब 100 ग्रामीणों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। उक्त लोगों पर आशा वर्कर, पंचायत प्रधान और पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा और अगले 14 दिनों तक यह लोग अब घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने पुष्टि करते हुए बताया कि कालूझिंडा व कोटियां गांव के 20 परिवारों करीब 100 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, यह लोग कोटियां और कालूझिंडा के निवासी हैं, जो साथ लगी हरियाणा सीमा क्षेत्र के खुदाबख्श गांव के लोगों से दूध लेते थे। उक्त लोगों को आशा वर्करों की निगरानी में 14 दिन के होम क्वारंटाइन पर भेजा गया है।

Read Previous

ब्लू प्रिंट विजन कमेटी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश में पक रही गेहूं की फसल की खरीद के लिए जल्द तैयारियां को ल्रकर ज्ञापन सोपा

Read Next

प्रदेश में कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान सोमवार तथा गुरुवार को स्टेशनरी की दुकानें खुली रहेंगी

error: Content is protected !!