Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 18, 2024

एक दशक के इंतजार के बाद नसीब हुआ शानदार भवन

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे मौजूद Hospital मे Elevator लगाने का काम शुरु हो चुका है, जो 15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। जानकरी के अनुसार Civil Work के बाद Lift मशीन पर करीब 25 लाख खर्च होंगे और Elevator सुविधा वाला यह क्षेत्र का 1st Hospital होगा। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जल्द यहां Doctors के सभी खाली पद भरने, विशेषज्ञों की नियुक्ति, Ultrasound, X-ray तथा DJ set जैसी मूलभूत सुविधाओं की अपील सरकार से की। PWD के Exen Sangrah तथा SDO Electrical नाहन ने कहा कि, 15 जुलाई तक Lift चालू हो जाएगी। Chief Minister जयराम ठाकुर द्वारा 5 मई को हरिपुरधार से वर्चुअल लोकार्पण किए जाते ही अस्पताल नए भवन में शिफ्ट हो गया और कामकाज भी शुरू हो गया।

स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के साथ क्षेत्र के आम लोग भी नए भवन की सौगात से काफी उत्साह है। दशकों पुराने जर्जर भवन में केवल आधा दर्जन छोटे कमरे मौजूद होने के चलते जहां दवाइयों के Store के लिए कमरे किराए पर लिए गए थे, वहीं BMO office भी काफी साल किराए के निजी कमरों मे चला। मुख्यमंत्री द्वारा इस अस्पताल भवन का निरीक्षण न किए जाने अथवा वर्चुअल उद्घाटन के चलते क्षेत्रवासियों की यहां 100 बेड वाले अस्पताल की घोषणा, विशेषज्ञों की नियुक्ति, स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पद भरने व अल्ट्रासाउंड तथा अन्य आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। इतना ही नही बस अड्डा संगड़ाह से Hospital भवन जाने वाले खस्ताहाल संगड़ाह-राजगढ़ Road मे इतने गड्ढे है कि, मरीज तो मरीज आम लोग भी झटके खाकर परेशान है।

गौरतलब है कि, करीब एक लाख की आबादी वाले Medical Block संगड़ाह के मुख्यालय पर मौजूद इस अस्पताल मे जहां केवल एक Doctor मौजूद है, वही X-ray, जनरेटर व अल्ट्रासाउंड जैसी है। स्थानीय Congress MLA पहले ही मुख्यमंत्री पर हवा-हवाई उद्घाटन करने तथा क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगा चुके हैं।‌ BJP मंडल पदाधिकारियों ने साढ़े सात करोड़ का भवन तैयार होने के बाद करीब 2 करोड़ का अतिरिक्त बजट देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होने हाल ही मे यहां नई 108 Ambulance देने तथा 4 अन्य Nurses की नियुक्ति पर खुशी जताई और जल्द अन्य सुविधाए मिलने की उम्मीद जताई। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल द्वारा वर्ष 13 अक्टूबर 2011 को इस भवन का शिलान्यास किया गया था और तब से संबंधित अधिकारियों की लापरवाही व बजट के अभाव के चलते यह भवन तैयार नहीं हो सका।उस दौरान इसकी लागत केवल साढ़े 5 करोड़ भी, जबकि इसके निर्माण पर साढ़े 7 करोड खर्च हो चुके हैं। कार्यवाहक BMO Sangrah Dr रोहित ने कहा कि, जल्द अतिरिक्त बजट से यहां MO Residence बनाने को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा, क्योंकि पुराना डॉक्टर आवास करी 2 KM दूर है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, अतिरिक्त बजट कहां खर्च करना है, इस बार अभी स्वास्थय विभाग से स्पष्ट जानकारी मिलना बाकी है।

Read Previous

सिरमौर में 15 अगस्त तक बनकर तैयार होंगे 75 अमृत सरोव

Read Next

इंतजार समाप्त-हिमाचल प्रदेश के 20,000 मेधावियों को मिलेगे लैपटॉप

error: Content is protected !!