News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
एकल अभियान के द्वारा संभाग दक्षिण हिमाचल भाग सिरमौर आंचल श्री रेणुका जी के अंतर्गत पड़ने वाले संच पांवटा व संच माजरा की महिलाओं के द्वारा जन्माष्टमी पर्व के एक दिन पश्चात एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन तारूवाला स्थित मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमें समाजसेवी व सरल संस्कार वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हेमंत शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की प्रमुख प्रोमिला शर्मा सहित उपस्थित बहनों ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम को विधिवत रूप से प्रारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण जी की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की । कुछ बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप धारण कर उपस्थित महिलाओं का मनोरंजन किया । प्रमुख भाग गतिविधि भाग सिरमौर प्रमिला शर्मा ने बताया की सिरमौर जिला के अंतर्गत 1200 एकल विद्यालय चलाए जा रहे हैं ,जिसमें महिलाएं गाव के छोटे बच्चों व युवाओ, बुजुर्गों को शिक्षा देते हुए अच्छे संस्कारों के प्रति संस्कारित करती हैं। उन्होंने कहा एकल अभियान के तहत प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन किए जाते हैं ।
मुख्य अतिथि समाजसेवी हेमंत शर्मा ने कहा की, एकल अभियान की बहनों के द्वारा जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वह सराहनीय हैं और वह स्वयं भी अपने साथियों के साथ मिलकर ऐसे कार्यों में सदैव भी प्रथम पंक्ति में रहते हैं ।उन्होंने आश्वासन दिया कि महिलाओं को सामाजिक हित में कार्य के लिए हर संभव मदद की जाएगी। इस मौके पर नगर पांवटा, माजरा संच की कुलजीत कौर, निर्मला देवी, मनजीत, स्नेहलता, निशी, सुनीता देवी, ममता, राधा, सहित लगभग सौ से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं।
Recent Comments