Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 21, 2024

बाता मंडी में भूतपूर्व सैनिक का मकान तोड़ने पर गुस्सा ।

न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर

पांवटा की ग्राम पंचायत भांटावाली के बतामंडी गांव में कुछ दबंगों ने भूतपूर्व सैनिक के रिहायशी मकान को जेसीबी से तोड़ दिया था। इस मामले में परिजनों, रिश्तेदारों में आक्रोश है। एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसडीएम पांवटा से मिला। इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग रखी गई है।


बता दें कि बातामंडी निवासी भूतपूर्व सैनिक योगिंद्र सिंह क्षेत्री का पूरा परिवार विकासनगर गया था। जहां पर उनके बड़े बेटे की शादी 17 अप्रैल को थी। टेलीफोन मकान गिराय जाने की सूचना दी। जिसके बाद रस्में बीच में छोड़कर परिवार वा रिश्तेदार गाड़ियों में
बातामंडी पहुंचे, तो मकान पूरी तरह नष्ट मिला।

बाता मंडी एनएच किनारे भूतपूर्व सैनिक योगिंद्र सिंह के दो कच्चे मकान बने हुए थे। जिनमें पिछले कई दशकों से यह परिवार रह रहा था भूतपूर्व सैनिक के बड़े पुत्र मनु की बुधवार को विकासनगर में शादी होने वाली है। मंगलवार को शादी की हल्दी रस्म चल रही थी। इस दौरान परिजनों रिश्तेदारों को फोन आया कि बातामंडी स्थित मकान को कुछ दबंगों द्वारा जेसीबी मशीन से तोड़े दी।
सूचना पर माहौल गुस्से व आक्रोश में बदल गया। गुस्से से आक्रोशित परिवार व रिश्तेदार गाड़ियों में बता मंडी पहुंचे। बता मंडी में देखा की दशकों पुराना मकान पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है।

क्या कहा डीएसपी पांवटा ने…

उधर, डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने कहा कि शिकायत मिलने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया है। मकान गिरने के मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

एसडीएम पांवटा से मिला प्रतिनिधिमंडल…

शुक्रवार को पांवटा के पूर्व विधयाक किरनेश जंग, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चन्दर जोत सिंह, उप प्रधान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कर्मवीर सिंह , मनु, सरोज पत्नी योगेन्द्र सिंह ,हरजीत सिंह,अनिल शर्मा, तरनजीत सिंह गिल, हरविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, मुकेश ,राजपथ, चतर सिंह, नरेन्द्र शर्मा, सुरेंद्र, भूत पूर्व महिला मंडल प्रधान चम्पा देवी, कमलेश देवी महिला मंडल प्रधान,महिला मंडल की सचिव भग्रथि शर्मा, आशा रानी, पूजा देवी, प्रोमिला श्याम देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, बिना, कमला देवी, गरीबो, छोटी देवी , पिंकी व रेणु समेत प्रतिनिधि मंडल एसडीएम पांवटा से मिला। इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग रखी गई


सवा साल में ही आ गए ये अच्छे दिन: किरनेश जंग
पूर्व विधायक पांवटा चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि पांवटा में केवल सवा साल के भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही …ये अच्छे दिन आ गए। इस तरह से जंगल राज लाने के प्रयास हो रहे हैं। देश सेवा करने वाले भूतपूर्व सैनिक का परिवार व घर ही सुरक्षित नही। इस पूर्व सैनिक का छोटा बेटा भी आर्मी में रह कर देश सेवा कर रहा है। 16 अप्रैल को बड़े बेटे की शादी में विकासनगर गए परिवार का मकान ही गिरा दिया गया। जिसमें पूरी तरह से राजनीतिक संरक्षण आरोपियों को मिला हुआ है। इस तरह के मामलों से क्षेत्र का शांत माहौल खराब किया जा रहा है। लेकिन सैंकड़ों ग्रामीण इस पीड़ित परिवार के साथ है। शुक्रवार को पीड़ित परिजनों के साथ मिल कर एसडीएम एलआर वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें उचित कार्यवाही की मांग रखी गई है।

Read Previous

रविवार, 21 अप्रैल को पुरुवाला व सतौन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिधुत आपूर्ति ।

Read Next

शिलाई ज़ोन में यूथ कोग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने पर अमित नेगी ने किया आभार व्यक्त ।

error: Content is protected !!