News portals-सबकी खबर -(चंबा )
कोरोना वायरस अब हिमाचल में दिनोदिन अपने पांव पसारता जा रहा है प्रदेश के चंबा जिले के उपमंडलआया सलूणी के तहत 72 घंटों के भीतर ही अब तीसरा कोरोना संक्रमित मरीज सामने है। बीते दिनों संक्रमित पाए गए दो व्यक्तियों में से एक की दो वर्षीय बेटी पॉजिटिव निकली है। गौरतलब है कि उपमंडल सलूणी के तहत सोलन जिला के बद्दी में कार्य करने वाले दो व्यक्ति 30 अप्रैल को अपने घर पहुंचे थे। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल जांच के लिए पालमपुर भेजे गए थे।
जांच में दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दोनों व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क में आए 36 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पालमपुर भेजे थे। शुक्रवार शाम को बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने आगामी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। डीसी चंबा विवेक भाटिया ने सोशल मीडिया के जरिये इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लोगों से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि भी प्रशासन की ओर से जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें। कहा कि लोगों की छोटी सी भूल एक भयंकर स्थिति को उत्पन्न कर सकती है।
सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने भी इसकी पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए दो व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क में आए 36 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें एक व्यक्ति की दो वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। हिमाचल में अब तक 48 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अब आठ हो गई है। कोरोना से दो की मौत हुई है। 34 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं।
Recent Comments