News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
प्राथमिक शिक्षा खंड संगड़ाह की 93 पाठशालाओं के लगभग 170 अध्यापकों के लिए निपुण भारत मिशन के तहत फाऊंडेशनल लिटरेसी व न्यूमैरेसी के सुदृढ़ीकरण के लिए 5 दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के तहत प्राथमिक शिक्षकों को बेसिक शिक्षा की नींव मजबूत करने तथा ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
बीआरसीसी प्राईमरी मायाराम शर्मा ने बताया कि, भारत सरकार ने निपुण मिशन के तहत प्रत्येक अध्यापक को 1,000 रू तथा प्रति छात्र 300 की राशि टीएलएम तैयार करने के लिए दी जा रही है। इस इस मिशन का उद्देश्य सबसे पहले बच्चे को निपुण करना है। बच्चे के बाद कक्षा निपुण होगी और फिर प्राथमिक पाठशाला, केंद्र, खंड, जिला, प्रदेश व देश निपुण होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य पहली से तीसरी कक्षा के बच्चे को सही ढंग से भाषा व अंक ज्ञान प्रदान करना है। राज्य रिसोर्स पर्सन गजेंद्र सिंह, जिला समनवयक राजकुमार शर्मा व एनजीओ कार्यकर्ता बबली पुंडीर आदि अध्यापकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
Recent Comments