Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 1, 2025

कालाअंब में टोल कर्मियों पर हमला; कैश लूटने का प्रयास, ढाबे के वर्कर भी पीटे

News portals -सबकी खबर ( नाहन )

जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में रविवार रात कालाअंब टोल बैरियर पर तैनात कर्मियों को बाहरी राज्य के युवाओं ने जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना रविवार रात साढ़े दस बजे के आसपास की है। एक गाड़ी (एचआर 04जे-6552) मोगीनंद की ओर से कालाअंब बैरियर की ओर बड़ी तेज रफ्तार से आई। इस गाड़ी में करीब छह-सात से व्यक्ति सवार बताए जा रहे थे। यह सभी गाड़ी समेत कालाअंब बैरियर क्रॉस कर गए, मगर इसी दौरान उन्होंने बैरियर से आगे तिराहे पर जाकर गाड़ी को फिर से हिमाचल की सीमा की ओर मोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जैसे ही उन्होंने बैरियर क्रॉस करने की कोशिश की तो टोल बैरियर कर्मियों ने रोक दिया। गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने कहा कि उनके पास टोल का पास है। टोल बैरियर कर्मी ने पास दिखाने के लिए कहा, जिस पर गाड़ी में सवार सभी नीचे उतरे और टोल बैरियर के दो कर्मियों पर जानलेवा हमला बोल दिया।

टोल बैरियर के मालिक रमेश चौहान का कहना है कि शराब के नशे में धुत्त व्यक्तियों ने न केवल उनके कर्मियों के ऊपर जानलेवा हमला किया, बल्कि बैरियर के बूथ में घुसकर कैश लूटने का भी प्रयास किया।बैरियर पर जब बदमाश कर्मियों को पीट रहे थे, तो चीख पुकार सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों को आता देखकर बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए। तभी एक ढाबा की ओर से कुछ व्यक्ति आए और उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने ढाबा के कर्मियों से भी मारपीट की है। इस घटना की सूचना कालाअंब थाना को भी दी गई। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल करवा कर छानबीन शुरू कर दी है। कालाअंब पुलिस ने बदमाशों के घरों पर दबिश भी दी मगर सभी फरार बताए जा रहे हैं। कालाअंब थाना इंचार्ज योगेंद्र सिंह का कहना है कि टोल बैरियर के कर्मियों और ढाबा के कर्मियों के साथ मारपीट का मामला थाने में दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों ने मारपीट की है उनके खिलाफ धारा 341, 323, 506 आईपीसी दर्ज कर लिया गया है। उधर, पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल ने मामले की पुष्टि की है।

Read Previous

आक्रोशित खिलाड़ियों ने कबड्डी एसोसिएशन को रद्द करने की मांग , उपायुक्त के माध्यम से खेल निदेशक को भेजा ज्ञापन

Read Next

राशन डिपुओं में शहद, ग्लूकोज के साथ हींग और दंत मंजन भी मिलेगा

error: Content is protected !!