News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला प्रशासन सिरमौर ने जिला के उपमण्डल दण्डाधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को उनके सम्बंधित क्षेत्र का इंसिडेंट कमाण्डर नियुक्त किया है। यह सभी अधिकारी उनके क्षेत्रों में लॉकडाउन दिशानिर्देशों और छूट के समग्र कार्यान्वयन के लिए नियुक्त किया गया है।
जिला दण्डाधिकारी डॉ आर के परुथी ने बताया कि उपमंडल दण्डाधिकारी पच्छाद सोनाक्षी सिंह तोमर, उपमंडल दण्डाधिकारी संगडाह राहुल कुमार, उपमण्डलाधिकारी राजगढ नरेश कुमार वर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन विवेक शर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी पांवटा साहिब लायक राम वर्मा, उपमण्डलाधिकारी शिलाई योगेश चौहान, तहसीलदार नाहन नारायण सिंह चौहान, तहसीलदार पांवटा कपिल तोमर, तहसीलदार राजगढ विवेक नेगी, तहसीलदार नोहराधार राजीव रांटा, तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर, नायब तहसीलदार नन्दलाल कैंथला, नायब तहसीलदार कमरउ निहाल सिंह, तहसीलदार पच्छाद हिरा लाल, तहसीलदार संगडाह आत्माराम नेगी, नायब तहसीलदार नारग लेखराज कश्यप, नायब तहसीलदार रोहनाट जयराम शर्मा, नायब तहसीलदार नोहरी भुनेश कुमार और कार्यवाहक नायब तहसीलदार हरिपुरधार रामभज शर्मा को इंसिडेंट कमाण्डर नियुक्त किया गया है।
डॉ परुथी ने बताया की अन्य लाइन विभागों के अधिकारी इन इंसिडेंट कमांडरों के निर्देशन में काम करेंगे।
Recent Comments