Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 1, 2024

राजनैतिक दल चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का करें पालन -गौतम

News portals- सबकी खबर (नाहन) अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज यहां आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दल विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करे ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला में आवश्यक सेवाओं में कार्यरत  अधिकारी/कर्मचारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता तथा कोरोना संक्रमित रोगियों को मतदान की पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर द्वार पर  सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अपना सहमति पत्र देना आवश्यक होगा जिसके लिए वह सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग ऑफिसर एवं उप-मण्डल दंडाधिकारी के कार्यालय में 21 अक्तूबर, 2022 तक प्रेषित करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि इन मतदाताओं को मतदान की सुविधा के लिए घर-द्वार पर मतदान पार्टी जिसमें दो मतदान अधिकारी, एक विडियों ग्राफर, एक सेक्टर अधिकारी, एक बूथ स्तर अधिकारी तथा सुरक्षा कर्मी शामिल होंगे। उन्होंने कहा जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदान पार्टी द्वारा संचालित किया जाएगा इसके अतिरिक्त जिला के 16 मतदान केन्द्रों में महिला मतदान पार्टियां कार्यरत रहेगी जिनमें नाहन तथा पांवटा साहिब में पांच-पांच जबकि पच्छाद, श्री रेणुका जी तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मतदान केन्द्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएगे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो मॉडल मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे जिनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा जिनमें मतदाताओं को सभी मूलभूत सुविधाएं जिनमें शौचालय, पेयजल तथा बैठने की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि पॉलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के फलस्वरूप वह चुनाव के दौरान ईको फ्रेंडली चुनाव सामग्री जिसमें विशेषकर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करे।

उन्होंने कहा कि नागरिक किसी भी प्रकार की आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत cvigil.eci.gov.in & NGRS Portal पर भी कर सकता है इसके अतिरिक्त चुनाव विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में नियंत्रण कक्ष क्रियाशील किया गया है जिसका टोल फ्री नम्बर 1950 है। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 563 पोलिग स्टेशन स्थापित किए गए है जिनमें से 295 मतदान केन्द्रों की मतदान के दिन वेबकॉस्टिंग की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, तहसीलदार निर्वाचन वेद प्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार नारायण दास धीमान, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार के अतिरिक्त विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Read Previous

किसान सम्मान सम्मेलन 2022 के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण का मूल पाठ

Read Next

शिमला ग्रामीण का स्वर्णिम विकास डबल इंजन सरकार की देनः- रवी मेहता

error: Content is protected !!