Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 3, 2024

पिछले तीन महीने से खंड अधिकारी पद रिक्त होने से क्षेत्र की 78 पंचायतों के लोग परेशान।

News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के विकास खंड में पिछले तीन महीने से खंड अधिकारी पद रिक्त होने से क्षेत्र की लगभग 78 पंचायतों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, कार्यालय से संबंधित सैकड़ों कार्य लंबित पड़े हुए है, आए दिन दुर्गम क्षेत्रों से लोग विकास्तमक कार्य करवाने के लिए खंड कार्यालय पहुंचने के बाद भी बेरंग लौट रहे है, प्रदेश सरकार की अनदेखी के कारण लोगों में भारी रोष व्यापक है।


सूत्रों की माने तो पावटा साहिब कार्यालय के अंतर्गत विकास की गति रुक गई है, पंचायत प्रधानों के विकासात्मक कार्यों की स्वीकृति को लेकर भारी परेशानियां हो रही है, खंड अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार नहान खंड अधिकारी को सौंपा गया है, जो अधिकांश समय अपने कार्यालय को देते है, खासकर गरीब क्षेणियों के लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। आश्चर्य इस बात से हो रहा है, कि स्थानीय विधायक प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री है, बावजूद उसके सरकार की अनदेखी पावटा निवासियों को झेलनी पड़ रही है, कई मर्तबा समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री सहित सरकार को अपील की गई है, कि पावटा साहिब में खंड अधिकारी की जल्द नियुक्ति जाए, लेकिन लोगों की समस्याओं को सुनने वाला नेता, अधिकारी सरकार के पास नहीं है, इसलिए सरकार में बैठे ऊर्जा मंत्री की विपक्ष खूब खिल्लिया उड़ा रहा है, समस्याओं का समाधान न होने पर लोगो ने आंदोलन का मन बनाया है।

उधर, खंड कार्यालय के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय लोगो की माने तो पिछले तीन महीने से मनरेगा व डायरेक्ट फंड की कई योजनाएं अधर में लटकी हुई है, नई योजनाएं स्वीकृत नहीं हो रही है, खंड कार्यालय जाने पर खंड अधिकारी नहीं मिल रहे है, दर्जनों कार्य शुरू नहीं हो पाऐ है, आए दिन खंड कार्यालय की 78 पंचायतों के लोगो को निराशा सामने लग रही है, यदि प्रदेश सरकार इसी तरह पांवटा निवासियों की अनदेखी करती रही तो सरकार के लिए पांवटा निवासी बड़ा झटका देने वाले है, वर्तमान में यदि जल्द खंड अधिकारी की नियुक्ति नहीं होती है, तो जल्द प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री व पावटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि पावटा साहिब में खंड अधिकारी नहीं है, लोगों की शिकायते लगातार उन्हें मिल रही है, इसलिए सरकार को इस बारे अवगत करवाया जा रहा है, जल्द पावटा साहिब को खंड अधिकारी भेजा जाएगा, ताकि लोगों को आ रही समस्याओं से निजात मिल सकें।

Read Previous

जिला परिषद सदस्य कविता कॉन्टू ने की आत्महत्या

Read Next

 देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले आठ हजार से नीचे रहे

error: Content is protected !!