News portals-सबकी खबर (शिमला)
सिपाहिओं द्वारा मेस के खाने को लेकर चल रहा मुद्दा अब तुल पकड़ने लगा है | सिपाहिओं द्वारा मेस के खाने का बहिष्कार करने से सीआईडी से लेकर पुलिस मुख्यालय तक हड़कंप मच गया है। अपनी बात को लोगों और सरकार तक पहुचाने के लिए सिपाहिओं ने सोशल मीडिया की मदद ली| जिसमे उन्होंने दावा किया की मांग पूरी होने तक सिपाही खाली पेट ड्यूटी देगे | उनका कहना है की सरकार आम जनता की बात को आसानी से सुन लेती है व उनकी समस्याओ का जल्द निवारण करने का आश्वासन देती है,
लेकिन साथ ही वह सिपाहि जो देश के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे है उनकी न तो बात सुनी जा रही है और न ही उनकी समस्या का कोई निवारण किया जा रहा है | सरकार द्वारा उनकी बात न सुने जाने की वजह से सिपाहिओं में नाराजगी देखने को मिली है और साथ ही उन्होंने सड़कों पर उतरने की धमकी दी है| सिपाहिओं ने दो माह पहले भी सीएम ऑफिस जाकर अपनी नाराजगी जताई थी | पुलिस मुख्यालय ने पहले भी दो बार लिखित में यह प्रस्ताव सरकार को दिए है | लेकिन न उस समय सरकार ने इस समस्या का कोई निवारण किया और न ही अब फेसले लेने में सरकार की तरफ से कोई जल्दबाजी देखने को मिली हैं|
Recent Comments