Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 30, 2025

राज्यपाल ने नशे के दुरुपयोग पर आधारित लघु फिल्म जारी की

News portals-सबकी खबर (शिमला ) राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार सायं मंडी के सर्किट हाउस में नशे के दुरुपयोग पर आधारित लघु फिल्म ‘चिट्टा’ जारी की। यह फिल्म मुख्यतः चिट्टे सहित नशे के बढ़ते प्रचलन व इससे जुड़ी समस्याओं के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाई गई है। दीपक मट्टू द्वारा निर्देशित यह लघु फिल्म संगीत और प्रभावी कहानी के माध्यम से नशे के प्रति जागरूकता और इसके दुरूपयोग से जुड़े खतरों को दर्शाती है।
यह लघु फिल्म राज्यपाल द्वारा चलाए जा रहे ‘नशामुक्त हिमाचल अभियान’ से प्रेरित है। यह अभियान हिमाचल से नशे को जड़ से उखाड़ने पर केन्द्रित है। इस फिल्म में गीत एवं संगीत दीपक मट्टू द्वारा तैयार किए गए हैं तथा शशी चौहान ने वीडियो का निर्देशन किया है। फिल्म में अभिनय सोनाली, मोनिका और मुकुल ने किया है। इस फिल्म को नगर निगम मंडी ने अपने नशा निवारण अभियान के तहत प्रायोजित किया है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने दीपक मट्टू और उनके दल को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह फिल्म समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। राज्यपाल ने नशा निवारण जैसी पहलों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया और कहा कि यदि युवा स्वयं इस समस्या से लड़ने के लिए सामने आएंगे तो हम अपने समाज को नशामुक्त बनाने में सफल होंगे।
शिव प्रताप शुक्ल ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में समाज के हर स्तर पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि समाज जागरूक बनेगा तो नशीले पदार्थों की मांग में कमी आएगी, जिससे नशा तस्करों की सप्लाई चेन भी टूटेगी। उन्होंने कहा कि यह समय नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का है।  इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर, नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र शर्मा, राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, उपायुक्त अपूर्व देवगन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Read Previous

हिमाचल को 15वें वित्त आयोग के तहत एमएसएससी के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृतः लोक निर्माण मंत्री

Read Next

हर्षवर्धन चौहान का आज और कल दो दिवसीय सिरमौर प्रवास

error: Content is protected !!