News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा में वीरवार को बाहरी राज्यों से आने वाले लोगो को उत्तराखंड और हरियाणा राज्यों की सीमाओं से करीब दो दर्जन वाहनों को वापस भेजा गया। हिमाचल के अंतरराज्यीय बैरियरों पर ई-पास और बिना परमिशन के प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।
बता दे की पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक बाहरी राज्यों से पहुंचने वाले लोग ही संक्रमित पाए गए हैं। इनमें होम क्वारंटीन, पेड-क्वारंटीन होटलों और संस्थागत क्वारंटीन से पिछले एक सप्ताह के भीतर 5 मामले आ चुके है। हरियाणा सीमा पर बहराल बैरियर प्रभारी मुख्य आरक्षी रुपिंद्र सिंह ने बताया कि वीरवार को सुबह से शाम तक 10 वाहन वापस भेजे गए हैं। इनके पास कोई ई-पास नहीं थे। इसके बाद छोटे और दोपहिया वाहनों को वापस किया गया। उत्तराखंड सीमा के गोविंदघाट बैरियर पुलिस नाका प्रभारी एचएचसी बलदेव चौधरी की टीम ने वीरवार को 12 वाहन वापस भेजे।
Recent Comments