Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 6, 2024

अमरीका में कोरोना वायरस का संक्रमण अब जानवरों तक पहुंचा ,भारत में भी सभी चिडि़याघरों को एडवाइजरी |

News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली )

 दुनियाभर में लगभग 60 हजार लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस को लेकर आई ताजा रिपोर्ट ने लोगों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शुमार अमरीका में इस वायरस का संक्रमण अब जानवरों तक पहुंच गया है। अमरीका के न्यूयार्क के ब्रोनक्स जू में एक मादा टाइगर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। नादिया नाम के इस मलेशियाई टाइगर और तीन अन्य बाघों को सूखी खांसी आने के बाद उसकी कोरोना जांच की गई थी। इस जांच में नादिया को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ब्रोनक्स चिडि़याघर के वाइल्डालाइफ  कन्जरवेशन सोसाइटी ने एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी। दावा किया जा रहा है कि इनसानों से जानवरों बीच संक्रमण फैलने का यह पहला मामला है। विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दुनिया के अन्य देशों में भी जानवरों में संक्रमण फैलता है तो स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है। वहीं, भारत ने पूरे देश में स्थित चिडि़याघरों को एडवाइजरी जारी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किया है।

भारतीय केंद्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण ने देश के सभी चिडि़याघरों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे किसी भी असामान्य व्यवहार के लिए सीसीटीवी के माध्यम से जानवरों की सतत निगरानी करें। वन्य जीव विभाग ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य वन्यजीव संरक्षकों को जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि वन्य जीवों से इनसानों और इनसानों से वन्य जीवों में कोरोना फैलने की आशंका है। इसलिए राष्ट्रीय उद्यानों, अभयारण्यों और बाघ संरक्षित वनों में वन्य जीवों और इनसानों के बीच संपर्क कम से कम करने की जरूरत है। इन वन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही सीमित की जानी चाहिए। इधर, चाइनीज एकेडमी ऑफ  एग्रीकल्चरल साइंसेज और चीन के नेशनल हाई कन्टेनमेंट लेबोरेटरी फॉर एनिमल डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के एक शोध में कहा गया है कि कुत्ते, सूअर, मुर्गियों और बत्तखों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना कम है। हालांकि, उदबिलाव और बिल्लियों में इस वायरस से संक्रमित होने की आशंका ज्यादा है। विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि संक्रमित जानवर अपने द्वारा संक्रमण को और ज्यादा जानवरों में फैला सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पालतू जानवरों के मालिक उन्हें जितना हो सके, घरों के अंदर ही रखें।

बिल्लियों में तेजी से फैल सकता है कोरोना

बिल्लियों के मामले में शोधकर्ताओं ने बताया कि यह वायरस सांस के जरिए निकलने वाले ड्रापलेट्स से फैलता है। इसका प्रसार बड़ी बिल्लियों की तुलना में छोटी बिल्लियों में तेजी से हो सकता है। शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि बिल्लिया अन्य बिल्लियों को तो संक्रमित कर सकती हैं, लेकिन अभी तक इनसानों को संक्रमित करने का कोई सबूत नहीं पाया गया है।

Read Previous

चंबा में जमातियों के कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए, प्रदेश में मरीजों की संख्या 15 पहुंची |

Read Next

भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पुरुषों में,जान गंवाने वाले 63 फीसदी मरीज 60 साल से ज्यादा उम्र के |

error: Content is protected !!