News portals -सबकी खबर ( शिमला )
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सहप्रभारी संजय दत्त ने कहा है कि पार्टी के सभी अग्रणी संगठनों को तालमेल बैठाना होगा। एकजुटता के साथ पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के अग्रणी संगठन जितने मजबूत होंगे, पार्टी उतनी ही मजबूत होगी।उन्होंने कहा है कि पार्टी की नीतियों और प्रसार में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
उन्होंने कहा कि पार्टी की असली पौध इन्हीं संगठनों से उभर कर आगे आती है। उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल और इंटक की अलग अलग बैठकों की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। संजय दत्त ने कहा कि आज देश गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी की तानाशाही नीतियों और निर्णयों से देश के लोग परेशान है । जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उनके नेताओं को परेशान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने साथ नए नए युवाओं को जोडऩे का प्रयास करना चाहिए।उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों के साथ लोगों के बीच जाना चाहिए। संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर कोई अंकुश नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, वह बहुत ही चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि सेना में अग्निवीर योजना भी देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना होगा। बैठकों में उपस्थित अग्रणी संगठनों के प्रमुखों एनएसयूआई के अध्यक्ष छत्र सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल,सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा और इंटक के अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने भी अपने अपने विचार रखे।
Recent Comments