News portals-सबकी खबर (शिमला ) ठियोग पुलिस थाना में हत्या का एक मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार ठियोग के साथ लगते बलग वृत्त के कोट आंगनबाड़ी केंद्र में रीना मेहता अपनी सेवाएं दे रही थी। इसी दौरान राजेश पुत्र तुलसीराम निवासी बलयां ग्राम पंचायत टियाली आंगनबाड़ी केंद्र में आया और बिना कुछ बात किए महिला पर डंडे से प्रहार कर दिया।
इस दौरान केंद्र में सहायक के तौर पर तैनात बिंदी देवी (रीना की रिश्ते में देवरानी) भी मौजूद थी। ये देखने के बाद वह चिल्ला उठी, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए पंचायत के प्रधान प्रियंवदा राणा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं घायल महिला को वाहन में शिमला ले जाए गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और आईजीएमसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि इसी साल 26 जनवरी को आरोपी धारा 324 (तेजधार से हमला करने का आरोप) में 3 साल की सजा काटकर रिहा हुआ था। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मृतक महिला की देवरानी के बयान के अनुसार पुलिस द्वारा धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की डंडे से प्रहार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Recent Comments