News portals-सबकी खबर (राजगढ़ )
हिमाचल प्रदेश केजिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र राजगढ में आग लगने से 8 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख हो गया। बता दें कि यह आग की घटना राजगढ से लगभग 30 कि.मी दूर ग्राम पंचायत नेरी कोटली के डरैणा गांव के एक मकान में लगी। मकान मालिक का कहना है कि इस आग से उसके घर का सारा समान जलकर राख हो गया है। वहीं प्रशासन को सूचमा मिली तो वह मौके के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के अनूसार डरेना निवासी रामसिंह व जयप्रकाश पुत्र बिशन सिंह के दो मंजिला मकान में सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक उस समय आग लग गई जब परिवार के सदस्य रसोई में बैठे थे।
मकान में लकड़ियां अधिक होने से आग मकान के पिछली कोने से एकदम भड़क गई और देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। डरेना के कुलदीप ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जब गांव के लोग वहां पहुंचे तो पूरे मकान में आग फैल गई थी और मकान के भीतर से कोई भी सामान नहीं निकाल पाए। घर से मात्र एक सिलेंडर ही बाहर निकाला जा सका। बाकी घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसकी पुष्टि करते हुए कार्यकारी एसडीएम एवं तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी ने बताया कि वह स्वयं मौके के लिए रवाना हो गए है। उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों का दो मंजिला मकान जल गया है। इन लोगों को प्रशासन की और से 15-15 हजार रुपये की फौरी सहायता दी जा रही है। बाकी नुकसान का आकलन करके उचित सहायता प्रदान की जाएगी।
Recent Comments