Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 29, 2025

कफोटा : NH 707 पर अवैध कब्जा और अवैध निर्माण हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन जल्द चलाएगा चाबुक

News portals-सबकी खबर ( कफोटा) सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर हाई कोर्ट के सख्त आदेशों की अनुपालना को लेकर आज उपमंडल कार्यालय कफोटा में एक बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक उपमंडल अधिकारी राजेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में उपमंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में एसडीएम कफोटा ने विभिन्न विभागों अधिकारियों के साथ अवैध कब्जे को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है। लिहाजा अब अवैध निर्माण और अवैध कब्जों को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।स्थानीय प्रशासन ने उच्च न्यायालय के आदेशों और स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया है। इस संबंध में एसडीएम कफोटा ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित सभी स्थानीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध कब्जे को हटाने व सरकारी भूमि को सुरक्षित करने के लिए सभी विभागों के साथ मिलकर रणनीति बनाई। बैठक में एसडीएम राजेश वर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर अवैध कब्जे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे को लेकर हाई कोर्ट के आदेशों के अनुपम निश्चित की जाएगी।बताते चलें कि कफोटा क्षेत्र में कई जगह राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगती भूमि का मुआवजा लिया फिर उसी भूमि पर अबैध कब्जे कर भवन और दुकान का निर्माण शुरू कर दिया। अबैध निर्माण के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग का क्षेत्र तंग और संकर होता जा रहा है। ऐसे में स्थानीय व्यापार मंडल ने भी अवैध निर्माण का कड़ा विरोध जताया और कुछ स्थानीय निवासियों ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को शिकायतें भी भेजी।एसडीएम राजेश वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में अवैध कब्जा को लेकर उन्हें शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र में भवन निर्माण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे हर निर्माण और कब्जे को चिन्हित किया जाएगा और नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

Read Previous

कफोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन पर भ्र्ष्टाचार का खुला खेल, भूमाफिया हुआ सक्रीय, स्थानीय प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण खामोश

Read Next

गिरिपार की होनहार खिलाड़ी महिमा पुंडीर का चयन हुआ इंडिया हॉकी कैंप में , क्षेत्र में खुशी की लहर ।

error: Content is protected !!