News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)अमर शहीद समीर के पैतृक गांव राजपुर स्थित शहीदी स्थल पर प्रातः 10 बजे भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब एवं शिलाई क्षेत्र तथा परिवार व गांव के सदस्यों ने अमर शहीद समीर को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद समीर 3 ग्रिनेडियर के अंतर्गत सेना में भर्ती हुए थे उसके उपरांत 2002 में 39वीं राष्ट्रीय राइफल्स के अधीन जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सुरनकोट में तैनात थे। 05 मार्च 2002 को आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सिपाही समीर वीरगती को प्राप्त हुए। वर्तमान में शहीद समीर के परिवार में उनकी माता श्रीमती कमला देवी व सेना से सेवानिवृत्त उनके बड़े भाई अमित कुमार है। परिवार, गांव व क्षेत्र के सभी लोगों को सिपाही समीर के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है।
इस उपलक्ष्य में माता श्रीमती कमला देवी व भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके उपरांत राष्ट्रीयगान तदोपरांत उपस्थित सभी लोगों ने शहीद समीर की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद समीर अमर रहे के नारे लगाए और भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की तथा देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की।
इस मौके पर शहीद समीर की माता श्रीमती कमला देवी व भाई अमित कुमार भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब एवं शिलाई क्षेत्र के उपाध्यक्ष स्वर्णजीत सिंह, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सुरेश देवा, केदार सिंह, दिनेश कुमार तथा स्थानीय निवासी सीताराम, जगदीश, सुमेर चंद व राजेंद्र तथा नरेश कुमार तथा अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अमर शहीद समीर के समृतिस्थल पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Recent Comments