News portals-सबकी खबर (शिलाई) शिलाई में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है । जिसमे आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है । कार में चालक सहित 4 महिलाएं सवार थी ,हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है जबकि चालक और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल है । घायलों को शिलाई अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है ।
जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम करीब 6 बजे शिलाई-पंदयाठ सड़क पर अछोटी के समीप जांवला की तीखी कैंची पर 85 -0911 आल्टो कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी में जा गिरी है । कार में चालक 25 वर्षीय कपिल ल गांव भटनोल, 65 वर्षीय छुम्मा गांव भटनोल, 25 वर्षीय शांति देवी गांव घासन, 45 वर्षीय जग्गो देवी गांव भटनोल, 39 वर्षीय इंद्रा देवी गांव टिम्बी सहित पांच लोग सवार थे । हादसे में 65 वर्षीय छुम्मा गांव भटनोल व 45 वर्षीय जग्गो देवी गांव भटनोल की मौका पर ही मौत हो गई है। जबकि आल्टो कार चालक कपिल व शांति देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है, दोनों को शिलाई अस्पताल सेहायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है । वही तीसरी घायल इंद्रा देवी की हालत स्थिर बताई जा रही है,जो शिलाई अस्पताल में उपचाराधीन है।
उधर, एसएचओ शिलाई प्रीतम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अछोटी के समीप आल्टो गाड़ी की सूचना प्राप्त हुई, जिसमे चालक व चार महिलाओं सहित पांच लोग सवार थे दो महिलाओं की मौका पर मौत हुई है, चालक व एक महिला की हालत गंभीर है जिनको शिलाई से हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है, एक महिला का अभी शिलाई अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Recent Comments